10 Super Expensive Things Owned by Akshay Kumar and Twinkle Khanna: बॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी किंग अक्षय कुमार पिछले 32 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अक्षय ने साल 1991 में ‘सौगंध’ फ़िल्म से बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इन 32 सालों में वो अब तक 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2001 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी की थी. ये स्टार कपल पिछले 22 सालों से इंडस्ट्री के पवार कपल के तौर पर जाने जाते हैं. अक्षय जहां अपनी फ़िल्मों से हर साल करोड़ों कमाते हैं. वहीं ट्विंकल अब एक्टिंग छोड़ राइटर, कॉलमिस्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और फ़िल्म प्रोड्यूसर बन चुकी हैं.
ये भी पढ़िए: ‘हेरा फेरी-3’ से लेकर ‘राउडी राठौर-2’ तक, अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं ये 8 फ़िल्मों के सीक्वल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वर्तमान में अक्षय कुमार की नेटवर्थ (Akshay Kumar Net Worth) 2660 करोड़ रुपये के क़रीब है. वहीं ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ (Twinkle Khanna Net Worth) 210 करोड़ रुपये के क़रीब है. अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं. चलिए जानते हैं इस स्टार कपल के कौन कौन सी महंगी चीज़ें हैं.
1- अक्षय-ट्विंकल का Private Jet
अक्षय कुमार बॉलीवुड के चंद अभिनेताओं में से एक हैं जिनके पास ख़ुद का प्राइवेट जेट है. फ़िल्मफ़ेयर के मुताबिक़, अक्षय के इस Private Jet की क़ीमत 260 करोड़ रुपये के क़रीब है. फ़िल्मों की शूटिंग से लेकर किसी ट्रिप पर जाने तक अक्षय अपने इसी पर्सनल जेट का इस्तेमाल करते हैं.
2- मुंबई में है 80 करोड़ का बंगला
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने परिवार के साथ मुंबई में 80 करोड़ रुपये के लग्ज़री बंगले में रहते हैं. अक्षय ने ये सी-फ़ेसिंग बंगला साल 2012 में ख़रीदा था. ये बंगला मुंबई के सबसे महंगे इलाक़ों में से एक जुहू में स्थित है.
3- सुपर लग्ज़री Vanity Van
अक्षय और ट्विंकल के पर एक महंगी Vanity Van भी है. इसकी क़ीमत 2.9 करोड़ रुपये के क़रीब है. इस 14 मीटर लंबी ‘वैनिटी वैन’ को अक्षय शूटिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं. ट्विंकल और बच्चे जब शूटिंग देखने जाते हैं तो इसी ‘वैनिटी वैन’ का इस्तेमाल करते हैं.
4- गोआ में Holiday Home
अक्षय कुमार ने क़रीब एक दशक पहले गोआ में 5 करोड़ रुपये में पुर्तगाली शैली का एक Holiday Home ख़रीदा था. आज इसकी क़ीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है. वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जब भी गोआ जाते हैं अपने इसी आलीशान बंगले में ठहरते हैं.
5- करोड़ों की फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी
अक्षय और ट्विंकल ने साल 2008 में Hari Om Entertainment Co. नाम से एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी. साल 2015 में इसका नाम बदलकर Cape of Good Films कर दिया गया. ये प्रोडक्शन हाउस अब तक क़रीब 30 फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुका है. इसके अलावा अक्षय और ट्विंकल Grazing Goat Pictures, Mrs Funnybones Movies और Fashion On My Own के को-ऑनर भी हैं.
6- दुबई में है 50 करोड़ विला
इस स्टार कपल के पास दुबई में 50 करोड़ रुपये से अधिक की क़ीमत का एक लग्ज़री विला भी है. अक्षय का ये विला उसी इलाक़े में हैं जहां पर शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन सरीखे सेलेब्रिटीज़ के विला हैं.
8- कनाडा में भी हैं अक्षय के घर
अक्षय कुमार के पास कनाडा की सिटिज़नशिप है. अक्षय ने कई साल पहले टोरंटो में एक पूरे हिल को ही ख़रीद लिया था. इसी हिल पर उनका एक आलीशान महलनुमा घर बना हुआ है. इसके आलावा अक्षय का टोरंटो सिटी में एक शानदार बंगले के साथ ही कई अन्य फ़्लैट भी हैं.
9- मॉरिसिस व केपटाउन में करोड़ों के बंगले
दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत देशों में से एक मॉरिसिस में भी अक्षय और ट्विंकल का बंगला है. अक्षय अक्सर छुट्टियों के समय अपने परिवार के साथ मॉरिसिस में ही देखे जाते हैं. इसके अलावा अक्षय और ट्विंकल ने दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी केपटाउन में भी एक आलीशान बंगला ख़रीद रखा है.
10- 25 करोड़ की लक्जरी Cars & Bikes
अक्षय और ट्विंकल के पास क़रीब 25 करोड़ रुपये की 30 से अधिक लग्ज़री Cars & Bikes हैं. अक्षय और ट्विंकल के गैरेज में Rolls Royce Phantom VII (10 करोड़ रुपये), Bentley Continental Flying Spur (3.2 करोड़ रुपये), Land Rover Range Rover Vogue (2.4 करोड़ रुपये), Porsche Cayenne (1.9 करोड़ रुपये), Mercedes V-Class (1.4 करोड़ रुपये), Mercedes GLS (1.04 करोड़ रुपये) समेत कई अन्य लग्ज़री कारें हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से भारत के सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता भी हैं.