कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊंगा

मैं तो दरिया हूं समुंदर में उतर जाऊंगा

अहमद नदीम क़ासमी ने ये लफ़्ज़ काफ़ी पहले काग़ज़ पर उतारा था. और आज यूं लगता है जैसे ये इक ख़ास शख़्स के लिए ही लिखी गई थी. वो शख़्स जिसका नाम शायद ही कभी कोई भूल पाए, वो जो आज अनंत आकाश में चमकता सितारा बन चुका है. वो जिसके लिए हर एक इंसान ने यही कहा, ‘Too Soon’, ‘नहीं जाना था’. उस सितारे सुशांत सिंह राजपूत की बात लिख रहे हैं.

किंकर्तव्यविमूढ़, हिंदी का एक बेहद प्यारा और खरा शब्द है. सुशांत के जाने की ख़बर सुनने के बाद बहुत से लोगों ने यही महसूस किया. जो उसे क़रीब से जानते थे उनके लिए ये बात नहीं कह रहे, जो उन्हें नहीं जानते, फ़िल्मों से कम सरोकार रखने वालों के लिए भी इस बात, पूरी घटना को समझ पाना मुश्किल हो गया था.  

जिस भी शख़्स ने एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी देखी होगी वो बेहद अच्छे से समझ सकता है कि ऊपर इतना क्यों लिखा गया है. इस फ़िल्म को लोग धोनी के लिए देखने बैठे थे और मोहब्बत सुशांत से कर बैठे.

काई पो चे देखते-देखते कुछ दोस्तों को याद करके जहां आंखों में आंसू भर आए वहीं केदारनाथ में सवाल भी उठा कि ये फ़िल्म क्यों की इसने. वहीं ब्योमकेश जैसा हीरा लाखों की नज़रों से छिपा रहा. 
सुशांत के जाने के बाद, काफ़ी कुछ हुआ. सही या ग़लत इस पर नहीं जाते हैं. वो होते तो क्या होता इस पर भी नहीं जाते हैं. 

आज चर्चा करते हैं सुशांत की ऐसी बातों की जिन्हें हम आसानी से अपना सकते हैं-

1. सपने देखना 

Glam Sham

सुशांत सिंह राजपूत के सपनों के बारे में सभी ने पढ़ा है. छोटे-छोटे, बेहद दिलचस्प और कुछ बेहद सरल. 

2. अपने सपनों पर यक़ीन करना

Film Companion

आउटसाइडर और इनसाइडर की डिबेट से इतर भी एक दुनिया ऐसी है जहां लोगों के सपने पूरे होते हैं. 

3. सबकी सुनना पर अपने मन की करना

Pinterest

ज़िन्दगी भले ही किसी की देन हो पर अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर ही जी जाती है. हमेशा किसी और के कहे मुताबिक चलने से आप ख़ुद को खो देंगे. 

4. बच्चों को शिक्षित करने में मदद करना

Free Press Journal

आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है. एक बच्चे की शिक्षा स्पॉन्सर न भी कर सको तो ऐसे NGOs में दान कर सकते हो जो शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं. 

5. Exercise करना

Pinterest

अगर इस दुनिया में आपका कुछ अपना है तो वो है ये शरीर. इसका ध्यान रखना ही हम भूल जाते हैं. 

6. किताबें पढ़ना

Stag Bite

रातभर स्क्रॉल या बिंज करने वाले हम इंसान. पढ़ना, चीज़ें जानना भी ज़रूरी है क्योंकि ज़िन्दगी तो एक ही है न.

7. कोई म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट सीखना

Times of india

संगीत से हम सभी जुड़े हुए हैं. चाहे वो हेडफ़ोन्स लगाकर बस में बैठना हो या तेज़ बीट पर क्लब में डांस करना. तो क्यों न कोई इंस्ट्रूमेंट सीख लिया जाए.

8. कम लेकिन अच्छे और सच्चे दोस्त बनाना

Gulf News

दुनिया के 100 दिखावटी दोस्तों से कही ऊपर होता है वो 1 सच्चा दोस्त. वो एक शख़्स ही आपको सही ग़लत में फ़र्क समझा देगा. 

9. मेडिटेट करना

Times of India

कोशिश करके देखिए. शुरू में मुश्किल होगी लेकिन फिर आप सीख जाएंगे. 

10. पेड़ लगाना

Twitter

बचपन से ही वृक्षारोपण, चिपको मूवमेंट के बारे में पढ़ने वाले हम लोग आख़िर ये काम क्यों नही ंकर पाते?

ये 10 बातें बेहद आम है, ये कुछ सुशांत सिंह राजपूत की ज़िन्दगी से हैं तो कुछ उनके ‘ड्रीम्स’ लिस्ट से. इन सभी को करना मुश्किल हो सकता है (शुरुआत में) पर नामुमकिन नहीं. कोशिश करके देखिए.