‘कौन बनेगा करोड़पति’… भारतीय टेलीविजन इतिहास का एकमात्र ऐसा गेम शो जिसमें लोग सिर्फ़ करोड़पति ही नहीं बनते, बल्कि उनके हर सपने पूरे भी होते हैं. इस शो ने न सिर्फ़ लोगों की किस्मत संवारी बल्कि हज़ारों लोगों को प्रेरित करने का काम भी किया है. KBC आज अपने 11वें सीज़न में पहुंच गया है.
हॉट सीट तक पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई पड़ाव पार करने होते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ़ ज्ञान ही आपको आपका हक़ दिलाता है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की असल पहचान ही शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स होते हैं. हर सीजन में ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है.
आज हम कौन बनेगा करोड़पति-11 में पूछे गए अब तक के 10 सबसे कठिन सवालों का जिक्र करने जा रहे हैं. जब कंटेस्टेंट्स सवाल का जवाब ही नहीं दे पाए या बिना जवाब दिए ही शो छोड़कर चले गए थे.
1. सनोज राज – 7 करोड़ रुपये का सवाल
सनोज राज KBC-11 में करोड़पति बनने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. सनोज ने 7 करोड़ रुपये के लिए 16वें सवाल का जवाब दिए बिना ही गेम छोड़ दिया था.
प्रश्न – वो कौन भारतीय गेंदबाज था, जिसकी गेंद पर एक रन लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने अपने 100वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया था?
1- बक़ा जिलानी
2- बबिता ताड़े – 7 करोड़ रुपये का सवाल
बबिता ताड़े भी 7 करोड़ रुपये के लिए 16वें सवाल का जवाब दिए बिना ही गेम छोड़कर चली गई थीं.
प्रश्न – इनमें से किस राज्य के अधिकांश राज्यपाल भारत के राष्ट्रपति बने हैं?
1- राजस्थान
3. गौतम कुमार झा – 7 करोड़ रुपये का सवाल
गौतम कुमार झा KBC-11 के तीसरे कंटेस्टेंट थे जो करोड़पति बने थे. गौतम 7 करोड़ के सवाल का जवाब दिए बिना ही 1 रुपये के साथ गेम छोड़कर चले गए थे.
प्रश्न – 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से डरबन, प्रिटोरिया और जोहान्सबर्ग में स्थापित तीनों फ़ुटबॉल क्लबों का नाम क्या था?
1- ट्रुथ सीकर्स
4- दिव्या अदलखा – 50 लाख रुपये का सवाल
दिव्या अदलखा भी 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी. वो 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं.
प्रश्न- इनमें से किस मुग़ल संरचना को ‘रौजा-ए-मुनवारा’ के नाम से भी जाना जाता था?
1- शालीमार बाग़
5- उषा यादव – 50 लाख रुपये का सवाल
उषा भी 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी. वो 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं.
प्रश्न- पौराणिक कथाओं में हिरण्यकश्यप की पत्नी और प्रह्लाद की मां का नाम क्या था?
1- कपिंजला
6- अखिलेश कुमार – 25 लाख रुपये का सवाल
अखिलेश कुमार 25 लाख रुपये के 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इसलिए गेम आधे में ही छोड़कर 12 लाख, 50 हज़ार रुपये लेकर चले गए.
प्रश्न- श्रीलंका ने अपने पहले उपग्रह का नाम किस ऐतिहासिक या पौराणिक शख़्स के नाम पर रखा है?
1- कुबेर
7- नमिता राउत – 25 लाख रुपये का सवाल
नमिता भी 25 लाख रुपये वाले 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई. इसलिए वो भी गेम आधे में ही छोड़ 12 लाख, 50 हज़ार रुपये लेकर चली गयीं.
प्रश्न- इनमें से किस कैटेगरी के लिए हर साल नोबेल पुरस्कार दिया जाता है?
1- रसायन विज्ञान
8- सनी प्रजापति – 25 लाख रुपये का सवाल
सनी भी 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इसलिए वो भी गेम आधे में ही छोड़ 12 लाख, 50 हज़ार रुपये लेकर चले गए थे.
प्रश्न- राज्यसभा के इन उपसभापतियों में से कौन बाद में भारत का राष्ट्रपति बना?
1- वराहगिरी वेंकट गिरि
9- माधुरी असाती – 25 लाख रुपये का सवाल
माधुरी भी 25 लाख रुपये वाले 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई. इसलिए वो भी गेम आधे में ही छोड़ 12 लाख, 50 हज़ार रुपये लेकर चली गयीं.
प्रश्न- जमशेदजी नुसरवानजी टाटा द्वारा स्थापित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस’, बैंगलोर के पहले भारतीय निदेशक कौन थे?
1- दोराबजी टाटा
10- संगीता कुमारी – 25 लाख रुपये का सवाल
संगीता भी 25 लाख रुपये वाले 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई. इसलिए वो भी गेम आधे में ही छोड़ 12 लाख, 50 हज़ार रुपये लेकर चली गयीं.
प्रश्न- इनमें से कौन सा साइंटिस्ट है, जिनके नाम से आवर्त सारणी में कोई भी रासायनिक तत्व नहीं है?
1- अल्बर्ट आइंस्टीन
सही जवाब ये हैं- 1- गोगुमाल किशनचंद, 2- बिहार, 3- पैसिव रेसिस्टर्स, 4- ताजमहल, 5- कयाधु, 6- रावण, 7- अर्थशास्त्र, 8- प्रतिभा पाटिल, 9- सीवी रमन, 10- थॉमस एडिसन