90s की यादें भूले से भी भुलाई नहीं जाती. हमें आज भी उस दौर की हर एक चीज़ याद है. 90 के दौर की सुनहरी यादें आज भी हमें तरो-ताज़ा कर देती हैं. शक्तिमान देखने के लिए तो बीमारी का बहाना बनाने से भी नहीं चूकते थे. ‘रामायण’ हो या ‘महाभारत’, ‘चित्रहार’ हो या ‘WWE’ हमें वो सब कुछ पसंद था जो उस दौर में दिखाया जाता था. वैसे तो नब्बे के दशक की हर चीज़ ही नायाब थी, लेकिन जो हमारे दिल के सबसे क़रीब थे वो थे उस दौर के बेहतरीन टीवी सीरियल. इन टीवी धारावाहिक की कहानी इतनी अच्छी होती थी कि पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखना पसंद करता था.
ये भी पढ़िए: जानिए टीवी पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले ये 10 एक्टर्स आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं
आज भी हमें 90s के इन धारावाहिकों को बेहद मिस करते हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से धारावाहिक शामिल हैं-
1- सांस
नीना गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘सांस’ 90s के सबसे पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक है. इस धारावाहिक में दर्शकों ने प्रिया (नीना गुप्ता) और गौतम (कंवलजीत सिंह) की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया था. ये धारावाहिक 1998 से 1999 तक प्रसारित हुआ था. नीलिमा अज़ीम, शगुफ़्ता अली, जतिन सियाल और अशोक लोखंडे समेत कई बेहतरीन कलाकार नज़र आये थे.
2- शांति
साल 1994 में डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाला ये धारावाहिक बेहद पॉपुलर हुआ था. इस सीरियल में मंदिरा बेदी ने ‘शांति’ नाम की एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. इस धारावाहिक में मंदिरा बेदी के अलावा राजेश तेलंग, अमित बहल, अनूप सोनी, अमर तलवार और यतिन कार्येकर जैसे कलाकार नज़र आते थे.
3- कोरा काग़ज़
क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला और रेणुका शहाणे स्टारर ये शो भी 90s में काफ़ी पॉपुलर हुआ था. इस धारावाहिक एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जिसे शादी की रात उसके पति ने छोड़ दिया था. हालांकि, बाद में उसका पति लौट आता है. इस धारावाहिक की पूरी कहानी पूजा और उसके पति के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है.
4- हीना
सिमोन सिंह, राहुल भट्ट और राम कपूर की जोड़ी वाला ये धारावाहिक भी काफ़ी पॉपुलर हुआ था. धारावाहिक में हीना, समीर से शादी करती है, लेकिन समीर किसी दूसरी महिला से प्यार करता है और हिना को तलाक लेने के लिए मज़बूर करता है. इसका पहला एपिसोड 12 जून,1998 को रिलीज़ हुआ था.
5- अमानत
ज़ी टीवी का अब तक का सबसे सुपरहिट शो ‘अमानत’ आज भी लोगों को अच्छे से याद है. ग्रेसी सिंह स्टारर ये शो साल 1997 से 2002 तक प्रसारित किया गया था. कहानी एक कट्टर पारंपरिक भारतीय व्यक्ति लाहौरी राम के बारे में है, जो अपने मूल्यों और संस्कारों के दम पर जीवन जीना पसंद करता है. इस धारावाहिक में लाहौरी राम उनकी 7 बेटियों की कहानी दिखाई गई थी.
ये भी पढ़िए: जानिए 90s के मशहूर धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ के क्रूर सिंह यानी अखिलेन्द्र मिश्रा आज कल कहां हैं
6- बनेगी अपनी बात
Zee TV पर प्रसारित होने वाला ये धारावाहिक साल 1993 से 1997 तक चला था.ये मशहूर शो कॉलेज लाइफ़ और कॉलेज रोमांस पर आधारित था. इसमें इरफ़ान ख़ान, आर. माधवन, शेफ़ाली छाया, अचिंत कौर, वरुण बडोला, राखी टंडन, अनीता कंवल, दिव्या सेठ समेत कई बेहतरीन कलाकार नज़र आये थे.
7- पल छिन
पल छिन भी दर्शकों के बीच काफ़ी मशहूर रहा था. इस धारावाहिक में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष को दिखाया गया था. इसके नायक मनोहर सिंह ईमानदारी और कड़ी मेहनत में विश्वास रखने वाला जबकि उनके बेटे को इसके विपरीत दिखाया गया था. इसमें मनोहर सिंह, सविता प्रभुने, सिज़ेन ख़ान, प्रभा सिन्हा, अरुण गोविल और जाया भट्टाचार्या मुख्य भूमिकाओं में थे.
8- कैंपस
छात्र राजनीति पर आधारित इस सीरियल की कहानी में कैंपस में राजनेताओं के हस्तक्षेप को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था. साल 1993 से 1997 तक प्रसारित हुए कैंपस सीरियल में रीता भादुड़ी, निनाद कामत, संजीव सेठ, रेशम टिपनिस, अजीत वचनी और आरिफ़ ज़कारिया जैसे कलाकार थे.
9- स्टार बेस्टसेलर्स
ये शॉर्ट स्टोरीज़ की एक सीरीज़ थी. 90 के दशक के अंत में प्रसारित होने वाले इस शो की कहानियां दर्शकों को बेहद आकर्षक करती थीं. इसमें इरफ़ान ख़ान, के के मेनन, सुषमा सेठ, सुरेखा सीकरी और रघुवीर यादव समेत कई बड़े कलाकार नज़र आये थे.
10- हसरतें
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘हसरतें’ शो एक विवाहित महिला ‘सावी’ के बारे में था, जिसका अपने बॉस के साथ Extramarital Affair था. इसमें हर्ष छाया, शेफ़ाली शाह, नेहा पिंडसे और अजीत बछानी जैसे कलाकार नज़र आते थे.
बताइये इनमें से आपका फ़ेवरेट टीवी शो कौन सा था?
ये भी पढ़िए: दिलचस्प क़िस्सा: जब दूरदर्शन ने रामानंद सागर के ‘रामायण’ धारावाहिक को कर दिया था रिजेक्ट