सैफ़ अली ख़ान, तब्बू और अलाया की फ़िल्म जवानी जानेमान, आज यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. 


ये फ़िल्म 40 के आस-पास की उम्र के एक Single आदमी की कहानी है जिसे पता चलता है कि वो 21 साल की एक बेटी का बाप है. सिर्फ़ यही नहीं, सैफ़ अली ख़ान को ये भी पता चलता है कि उसकी बेटी प्रेगनेंट है. 

फ़िल्म में ‘ओले ओले’ गाने का रिमेक भी हो गया. 

फ़िल्म पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-