कुछ साल पहले तक एक्टिंग का ज़िक्र केवल बॉलीवुड या हॉलीवुड तक ही सीमित था. 

यदि आपको अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाना है तो एक ही रास्ता है ‘बॉलीवुड’ और ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड तक का रास्ता आसान नहीं है, ख़ासकर ऑउटसाइडर्स के लिए. 

मगर पिछले कुछ सालों में ये तस्वीर बदली है, सोशल मीडिया ने हर उस एक एक्टिंग के टैलेंट को यूट्यूब नाम का प्लेटफ़ॉर्म दिया है जो अपना टैलेंट दिखाते हुए बॉलीवुड तक का सफ़र तय कर सकते हैं.  

आज ऐसे कई एक्टर्स हैं जो यूट्यूब पर स्टार बने हुए हैं. उनकी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं. ऐसे ही कुछ यूट्यूबर्स का ज़िक्र आज हम करेंगे. 

1. आयुष मेहरा  

एक पंजाबी फ़ैमिली में जन्मे आयुष ग्रेजुएशन के बाद से ही एक्टिंग कर रहे हैं. 2010 में ‘इसी लाइफ़ में…’ नाम की टीवी सीरीज़ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. आज आप आयुष को यूट्यूब की हर दूसरी सीरीज़ में देख सकते हैं.  

2. श्रेया मेहता  

बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही श्रेया मेहता आज यूट्यूब वेब सीरीज़ की दुनिया में एक फ़ेमस नाम है. इतना ही नहीं श्रेया ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में भी काम किया है.  

3. अपूर्वा अरोड़ा  

अपूर्वा ने अपना एक्टिंग सफ़र 2011 में आई हिंदी फ़िल्म Bubble Gum से शुरू किया है. उसके बाद उन्होंने OMG – Oh My God, हॉलिडे जैसी फ़िल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं. आज उनकी हर वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोग देखते हैं. अपूर्वा एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं.  

4. बरखा सिंह  

मात्र 14 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही बरखा सिंह को आपने Filter Copy की वीडियोज़ में देखा होगा या कई टीवी शो जैसे MTV Fanaah, Yeh Hai Aashiqui और Love by Chance.  

5. अहसास चन्ना  

‘कभी अलविदा न कहना’ फ़िल्म से वो छोटा सा लड़का अर्जुन याद है या वास्तु-शास्त्र फ़िल्म से सुष्मिता सेन का बेटा रोहन ? अगर हां तो मिलिए उन रोल्स को निभाने वाली अहसास चन्ना से. बचपन से टीवी और फ़िल्मों में एक्टिंग कर रही एहसास आज वेब और मिनी सीरीज़ का एक जाना माना चेहरा हैं.    

6. आईशा अहमद  

अपनी क़माल की एक्टिंग से आईशा आज वेब सीरीज़ और मिनी सीरीज़ की पहली पसंद बनी हुई है. आईशा हाल ही में Adulting सीरीज़ में नज़र आई थी जहां उनके काम को काफ़ी पसंद किया गया था. 

7. विराज गेहलानी  

अगर बोर हो रहे हैं तो यूट्यूब पर विराज की कोई भी वीडियो देख लीजिए आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. न केवल यूट्यूब वीडियो और मिनी सीरीज़ बल्कि विराज का इंस्टाग्राम अकाउंट तो और एंटरटेनिंग है.  

8. ध्रुव सहगल  

Little Things जैसी हिट वेब सीरीज़ में काम कर चुके ध्रुव असल ज़िंदगी में काफ़ी शांत और शर्मीले इंसान हैं. ध्रुव को खाना बनाना भी बहुत पसंद है.  

9. कृतिका अवस्थी  

दिल्ली में जन्मी कृतिका अवस्थी कई टीवी विज्ञापनों में आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होने यूट्यूब पर कई चैनलों के साथ काम किया है जिनमें की Engineering Girls में ‘मग्गू’ नाम की लड़की का निभाया रोल लोगों को बेहद अच्छा लगता है.  

10. वीर राजवंत सिंह  

वीर ने बहुत छोटी सी उम्र से थिएटर करना शुरू कर दिया था. ‘जब वी मेट’ फ़िल्म के नगाड़ा गाने पर उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है. Dice Meida पर आई What The Folks में वीर का काम जिसने भी देखा उनका फ़ैन हो गया.