27 साल बाद सिल्वर स्क्रीन फिर से एक्टिंग के दो मज़बूत स्तम्भों को एक साथ देखेगा. ये दो स्तम्भ हैं, अकबर और एंथनी. बात हो रही है ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 102 Not Out की.
फ़िल्म की कहानी के केंद्र में है 102 साल का एक बुज़ुर्ग पिता और उसका 75 वर्षीय बुज़ुर्ग बेटा.
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर फ़िल्म का पहला टीज़र शेयर करते हए आशाएं जगा दी हैं. फ़िल्म में भले ही अमिताभ ऋषि के पिता बने हैं, लेकिन दिल से वो ऋषि से ज़्यादा जवान दिख रहे हैं. कहानी है पिता-बेटे की जोड़ी की. ये पिता अपने बेटे को ‘वृद्धाश्रम’ भेजना चाहता है.
इस टीज़र से अमिताभ की ज़िंदादिली और ऋषि कपूर की भावनाएं तो झलक रही हैं, साथ ही ये साफ़ हो गया है कि पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री पर अभी तक धूल नहीं चढ़ी है. 102 Not Out इसी नाम के चर्चित गुजराती प्ले का हिंदी संस्करण है. फ़िल्म का निर्देशन करने वाले उमेश शुक्ल का मानना है कि पिता-पुत्र के प्रेम की कहानी किसी भाषा में लिखी जाए, उससे भावनाओं के तार जुड़ ही जाते हैं. हालांकि इस कहानी के पिता-पुत्र ज़रा हट कर हैं.
इन दोनों को साथ देखने के लिए 4 मई 2018 तक का इंतज़ार करिये.