कंगना रनौत की फ़िल्म ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई वहीं अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘बेलबॉटम’ OTT पर. दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर दर्शक अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. आने वाले समय में हो सकता है अधिक-से अधिक लोग सिनेमाघरों में फ़िल्में देखने के लिए आए हैं.
ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि वो कौन-सी फ़िल्में हैं जो भविष्य में रिलीज़ होंगी और जिनकी स्टारकास्ट और स्टोरी दोनों ही धांसू है.
ये भी पढ़ें: इन 20 बॉलीवुड फ़िल्मों को देखने के बाद कभी नहीं कहोगे कि बॉलीवुड में सिर्फ़ मसाला मूवीज़ ही बनती हैं
1. सरदार उधम सिंह
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इस मूवी में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. Michael O’Dwyer की हत्या कर उधम सिंह ने ही जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था. रिपोर्ट है कि ये मूवी OTT पर रिलीज़ हो सकती है.
2. पिप्पा
इस फ़िल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड है. इस युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की कहानी से दुनिया को रूबरू करवाएगी. इसमें लीड रोल ईशान खट्टर निभा रहे हैं. ये ब्रिगेडियर मेहता की Burning Chaffees बुक पर आधिरत है, जिसे कृष्णा मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं.
3. गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी. इसकी स्टोरी शक्तिशाली और विवादास्पद महिला गंगूबाई के जीवन पर आधारित है, जिसे 60 के दशक में कमाठीपुरा की मैडम कहा जाता था.
4. लाल सिंह चड्ढा
हॉलीवुड स्टार Tom Hanks की फ़ेमस फ़िल्म Forrest Gump की ये हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर ख़ान लीड रोल में हैं. इसमें करीना कपूर ख़ान भी हैं और इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. ये इस साल के आख़िर तक रिलीज़ हो सकती है.
5. जर्सी
तेलगु फ़िल्म ‘जर्सी’ के रीमेक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं शाहिद कपूर. इसे गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में दिखाई देंगी.
6. KGF-2
साउथ इंडियन स्टार यश की KGF का दूसरा पार्ट भी रिलीज़ होने को तैयार है. इसमें बॉलीवुड स्टार संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखेंगे.
7. लूप लपेटा
ये जर्मन फ़िल्म Run Lola Run की हिंदी रीमेक है. इसमें तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिकाओं दिखाई देंगे. ये अगले साल रिलीज़ होगी.
8. RRR
‘बाहुबली’ फ़ेम डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है. इसमें जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, राम चरण, अजय देवगन जैसे स्टार्स हैं. इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं हुई है.
9. सर्कस
Cirkus को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह का डबल रोल होगा. वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, जैकलीन फ़र्नांडीज और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स भी हैं इसमें.
10. भूल भुलैया 2
इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने लोगों का दिल जीता था, इस बार उनका रोल कार्तिक आर्यन निभाएंगे. फ़िल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी भी हैं. ये इस साल नवंबर में रिलीज़ हो सकती है.
11. भवई
‘Scam 1992’ से फ़ेमस हुए एक्टर प्रतीक गांधी की ये अगली फ़िल्म है. इसमें वो रावण के रोल में दिखाई देंगे. पहले इस फ़िल्म का नाम ‘रावण लीला’ था जिसे बाद में किन्हीं अज्ञात कारणों से बदल दिया गया.
इनमें से किस मूवी को देखने के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं?