बॉलीवुड में जितने फ़िल्में बनती हैं इनसे कहीं ज़्यादा गाने बनते हैं. उनमें से कुछ चुनिंदा गाने आपके फ़ेवरेट होते हैं. ये गाने ज़िंदगी के हर पल को बहुत अच्छे से बयां करते हैं. कुछ गाने आपको हौसला दे जाते हैं, तो कुछ गाने चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. इन गानों को बनाने के पीछे कई लोग होते हैं. एक गाने को बनाने के लिए जितना गीतकार ज़रूरी होता है उतना ही उसका म्यूज़िक देने वाले कंपोज़र भी.
इनमें से एक यानि कुछ म्यूज़िक डायरेक्टर की जोड़ी से हम आपको रू-ब-रू कराएंगे:
1. साजिद-वाजिद
साजिद और वाजिद, दिग्गज तबला वादक उस्ताद शराफ़त ख़ान के बेटे हैं. इन्होंने सलमान ख़ान की प्यार किया डरना क्या, हैलो ब्रदर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वॉन्टेड, दबंग, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, पार्टनर, एक था टाइगर जैसी फ़िल्मों में संगीत दिया है.
2. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
80 और 90 के दशक में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने फ़िल्मों को बहुत ही शानदार गाने दिए थे. इनमें ‘मुझे तेरी मोहब्बत का’, ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’, ‘बिंदिया चमकेगी’ और ‘काग़ज़ कलम दवात ला’ के अलावा कई और सुपरहिट गाने शामिल हैं.
3. सलीम-सुलेमान
सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने कई बेहतरीन गानों का संगीत दिया है. इनमें ‘शुक़रान अल्लाह’, ‘ख़ुदाया वे’ और ‘Ainvai Ainvai’ सहित कई गाने शामिल हैं.
4. सचिन-जिगर
अपनी ऑफ़ बीट रचनाओं और रीमिक्स गानों के लिए जाने जाने वाले सचिन-जिगर बेहतरीन म्यूज़िक डायरेक्टर हैं. इन्होंने ‘बीट पे बूटी’, ‘लकी तू लकी मैं’, ‘सड्डा दिल वि तू’, ‘डांस बसंती’, ‘चार बजे गए’ के साथ-साथ कई गानों में संगीत दिया है.
5. विशाल-शेखर
विशाल-शेखर बॉलीवुड के जाने-माने म्यूज़fक डायरेक्टरों में से एक हैं. इन्होंने ‘बिन तेरे’, ‘इश्क़ वाला लव’ जैसे रोमांटिक नंबरों से लेकर ‘देसी गर्ल’, ‘शट अप’ और ‘बाउंस’ जैसे गानों में भी संगीत दिया है.
6. शिव-हरि
शिव-हरि का संगीत बहुत ही मधुर और बेहतरीन था. इन्होंने मेरे हाथो में नौ-नौ चूड़िंयां हैं, ‘जादू तेरी नज़र’, ‘तू मेरे लिए’ और गानों को अपने अभूतपूर्व संगीत से सजाया था.
7. आनंद-मिलिंद
आनंद-मिलिंद दो दशकों से अधिक समय से फ़िल्मों में संगीत दे रहे हैं. इनमें ‘हुस्न है सुहाना’, ‘कोयल सी तेरी बोली’, ‘धक धक कर गयी’, ‘साथी मेरे सुन तो ज़रा जरा’, ‘पापा कहते हैं’ शामिल है.
8. जतिन-ललित
जतिन-ललित की जोड़ी ने कई गानों को अपने संगीत से सजाया है. इसमें कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी ग़म, दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे, जो जीता वही सिकंदर और हम तुम, चलते चलते, फ़ना और अन्य फ़िल्मों में म्यूज़िक दिया है.
9. शंकर-जयकिशन
म्यूज़िक डायरेक्टर की इस जोड़ी ने फ़्यूज़न से लोगों को रू-ब-रू कराया था. इन्होंने बरसात, आवारा, श्री 420, चोरी चोरी, दिल अपना और प्रीत पराई, संगम, ब्रह्मचारी, मेरा नाम जोकर जैसी फ़िल्मों में संगीत दिया था.
10. कल्याणजी-आनंदजी
कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी ने अपने शानदार संगीत से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. ये दोनों अमेरिका स्थित कॉपीराइट बॉडी, ब्रॉडकास्टिंग मीडिया द्वारा सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय संगीतकार हैं. इन्होंने ‘अपनी तो जैसे-तैसे’, ‘ना ना करते प्यार तुम से’, ‘हर किसी को नहीं मिलता’, ‘खाइके पान बनारसवाला’, ‘डम डम डिगा डिगा’, ‘मेरे देश की धरती’, ‘मेरा जीवन कोरा काग़ज़’, ‘गजर ने किया है इशारा’, ‘सलाम-ए-इश्क़’, शामिल हैं.
11. नदीम-श्रवण
90 के दशक में म्यूज़िक डायरेक्टर की ये जोड़ी बहुत लोकप्रिय थी. इन्होंने आशिक़ी, साजन, दिल है कि मानता नहीं, दिलवाले, राजा हिंदुस्तानी, फूल और कांटे, धड़कन जैसी फ़िल्मों में संगीत दिया था.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.