बिग बॉस का 12वां सीज़न टीवी पर छाया हुआ है. अगर आप इस शो को नहीं भी देखते होंगे तब भी ऑफ़िस, कॉलेज, बस जैसी जगहों पर होने वाली बहसों के ज़रिये आपको ये बात पता होगी. लेकिन यहां आपको वैसी बातें बताई जाएंगी जो बिग बॉस को धार्मिक रूप से फ़ॉलो करने वालों को भी न पता हो.
1. घर में Entry से पहले का टेस्ट
बिग बॉस के घर में दाखिल होने से पहले प्रतियोगी को कुछ दिन एकांत में गुज़ारने पड़ते हैं. वहां उसके व्यवहार को परखा जाता है. ये भी देखा जाता है कि वो दर्शकों को एंटरटेन कर पाने में सक्षम है या नहीं.
2. हेयर ड्रायर
वैसे तो बहुत सी चीज़ों की मनाही है लेकिन ये जान कर हैरानी होगी कि बिग बॉस के घर में हेयर ड्रायर भी नहीं ले जा सकते क्योंकि उससे शोर बहुत होता है.
3. किताब और भगवान की मूर्तियां
अगर प्रतियोगी घर के भीतर किताब पढ़ेगा, तो दर्शकों का मनोरंजन कैसे करेगा. इसिलए किताब नहीं ले जा सकते. भगवान की मूर्ति घर के भीतर न ले जाने की वजह विवादों से बचना है.
4. सिगरेट की सप्लाई
प्रतिभागियों के लिए हर दो-तीन दिन पर सिगरेट पहुंचा दी जाती है. क्योंकि भारतीय टीवी पर वो सिगरेट पीते नहीं दिखाए जा सकते इसलिए उन्हें बंद कमरे में अकेले जा कर सिगरेट पीनी होती है. अकेले इसलिए क्योंकि वहां जा कर दो प्रतिभागी आपस में बात न करने लगे, जिसे टीवी पर दिखाना संभव न हो.
5. कीड़े ही कीड़े
घर के भीतर इतने कीड़े होते हैं कि वहां निश्चित अंतराल पर पेस्टिसाइड्स का छिड़काव होता है.
6. घर में एक भी घड़ी नहीं
प्रतिभागियों को समय का अंदाज़ा लगाने में मुश्किल होती है. घर में एक भी घड़ी नहीं होता. जितनी भी घड़ियां घर में दिखती हैं, वो किसी काम की नहीं होती. बाहर से आने वाली अज़ान की आवाज़ से वो वक़्त का अंदाज़ा लगा लेते हैं.
7. क्रू मेंबर्स की बक-बक
बिग बॉस के प्रतियोगियों के अनुसार, उन्हें वहां मौजूद क्रू मेंबर्स की आवाज़ हर वक़्त सुनाई देती है.
8. साधारण खाना
घर में मौजूद प्रतिभागियों को खाना बनाने के लिए सामान्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. मीट, चिकन, कई प्रकार के मसाले उसमें उपलब्ध नहीं होते. इनेक लिए Luxury Budget Task पूरा करना पड़ता है.
9. आप कैमरे की नज़र में हैं
रोबोकैम से लेकर ट्रैक कमरे के अलावा, पूरे घर में सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए कुल 90 कैमरे मौजूद हैं. सिर्फ़ शौचालय और स्नानगृह में वाजिब कारणों से कैमरा मौजूद नहीं होता.
10. घर एक शीश महल
बिग बॉस के घर में ढेर सारे आईने होते हैं लेकिन ये धोखा देने के लिए होता है. अधिकांश शीशों के पीछे कैमरे लगे होते हैं. कई बार प्रतिभागी जब खुद की शक्ल देख रहे होते हैं, तब दरअसल वो कैमरे में देखते पड़ते हैं.
11. भूतहा घर
अगर कही-सुनी बातों की मानें, तो कुछ लोग बिग बॉस के घर को भूतिया मानते हैं. कुछ क्रू मेंबर्स ने कहा है कि उन्होंने घर में एक औरत की परछाई को घूमते देखा है.
अपने बिग बॉस फ़ैन ग्रुप में इस ज्ञान को फैलाओ, अपने पास रख कर सड़ाना नहीं है.