हिंदी सिनेमा कई बार दर्शकों के सामने पुरानी कहानियों को एक नये अंदाज़ में पेश करता है. कई बार ये कहानियां लोगों को पसंद आती हैं. कई बार नहीं भी आती हैं. इसी बीच अगर कुछ महत्वपूर्ण है, तो वो ये कि फ़िल्म की कहानी पर्दे पर कैसे उतारी गई है?
ख़ैर, बॉलीवुड में ये सब तो चलता ही रहता है. आप बस आने वाली इन फ़िल्मों के लिये तैयार रहें, क्योंकि इनकी कहानी भी कॉपी हुई हैं.
1. जर्सी
कबीर सिंह की सफ़लता के बाद शाहिद कपूर साउथ इंडियन फ़िल्म ‘जर्सी’ का रीमेक करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़िल्म के लिये उन्होंने अच्छी-ख़ासी रकम ली है.

2. कुली नबंर 1
‘जुड़वा’ के बाद डेविड धवन ‘कुली नबंर 1’ का रीमेक लेकर हाज़िर होने वाले हैं. लीड रोल में वरुण धवन और सारा अली ख़ान हैं.

3. संदीप और पिंकी फ़रार
अगर आपने ‘The Girl on the Train’ नॉवेल पढ़ी है, तो ‘संदीप और पिंकी फ़रार’ देखना न देखना आपके ऊपर निर्भर करेगा.

4. डियर कॉमरेड
धर्मा प्रोडक्शन ने कबीर सिंह की सफ़लता को देखते हुए Vijay Devarkonda स्टारर ‘डियर कॉमरेड’ के राइट्स ख़रीद लिये हैं और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है.

5. लाल सिंह चड्डा
आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन ये फ़िल्म भी हॉलीवुड फ़िल्म ‘Forest Gump’ का रीमेक ही है.

6. लक्ष्मी बॉम्ब
अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर भी फ़ैंस काफ़ी उत्साहित हैं. फ़िल्म 2011 में आई Muni 2: Kanchana का रीमेक है.

7. Hit (2020)
Sailesh Kolanu, ‘Hit’ का हिंदी वर्ज़न बनाने जा रहे हैं, जिसके लीड रोल के लिये राजकुमार राव को अप्रोच किया गया है.

8. अयप्पनम कोशियुम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने इस मलयालम फ़िल्म के राइट्स ख़रीद लिये हैं. जल्द ही इसका हिंदी वर्ज़न दर्शकों के सामने होगा.

9. दुर्गावती
भूमि पेडनेकर स्टारर ये फ़िल्म 2018 में आई ‘Bhaagamathie’ का हिंदी वर्ज़न है.

10. तड़प
‘तड़प’ की कहानी 2018 में आई ‘RX100’ से प्रेरित है. इसके हिंदी रिमेक की आधारिक घोषणा कर दी गई है. फ़िल्म से सुनील शेट्टी के बेटे Ahan Shetty डेब्यू करने वाले हैं.

11. कैथी
आपको जानकर हैरानी होगी कि फ़िल्म के लीड रोल में अजय देवगन हैं. जो कि पहले ही 9 साउथ इंडियन फ़िल्म के रीमेक में दिखाई दे चुके हैं.

हमने बता दिया है, बाकि देखना नहीं देखना वो आप पर निर्भर है, भावनाएं कमेंट में व्यक्त कर सकते हैं.