धोती वो देसी पहनावा है, जिसे पुरुषों को कम ही पहनते हुए देखा जाता है. कई बार धोती का नाम सुनते ही लोगों के मन में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पुरुषों छवि सामने आ जाती है. पर असल में ऐसा नहीं है. धोती भी देसी और स्टाइलिश पहनावा है. बस हमें थोड़ी सी मानसिकता बदलने की ज़रूरत है. हांलाकि, बॉलीवुड समय-समय पर धोती के चलन को बढ़ावा देता आया.
बॉलीवुड के इन गानों में एक्टर्स ने देसी धोती को काफ़ी शान से पहना है.
1. तोसे नैना लागे (अनवर)
अनवर फ़िल्म का ये गाना काफ़ी पॉपुलर है. इस गाने में श्रीकृष्ण के रूप में दिख रहे एक्टर ने पीले रंग की धोती पहनी हुई है. धोती स्टाइलिश और कूल है.
2. सरसरिया (मोहेंजो दारो)
‘मोहेंजो दारो’ के इस गाने में ऋतिक रौशन ने यूनिक स्टाइल में धोती पहनी हुई है और उसे पहनकर वो डांस भी कर रहे हैं.
3. खोया है (बाहुबली द बिगनिंग)
इस पूरी फ़िल्म में ही प्रभास धोती में नज़र आये और उसमें वो काफ़ी सही भी दिखे. एक्टिंग और स्टाइल को काफ़ी सराहना भी मिली.
4. आंखों की गुस्तख़ियां (हम दिल दे चुके सनम)
ये गाना देखते हुए किसी की नज़र कहीं और नहीं जा सकती है, पर अब सलमान की ख़ास स्वैग वाली धोती पर नज़र डालिये.
5. छलक-छलक (देवदास)
‘देवदास’ फ़िल्म के इस गाने में जैकी श्राफ़ और शाहरुख़ ख़ान दोनों ने धोती पहनी हुई है. दोनों ही धोती में काफ़ी मस्त लग रहे हैं.
6. जिया जले (दिल से)
प्रीति ज़िंटा और शाहरुख़ पर फ़िल्माये गये इस गाने में किंग ख़ान ने धोती पहनी हुई है. स्टाइल के बारे में क्या ही कमेंट करें.
7. बवारे (लक बाई चांस)
‘लक बाई चांस’ के इस गाने में काले रंग की शाइनी धोती में ऋतिक रौशन मस्त डांस करते दिख रहे हैं.
8. धक-धक करने लगा (बेटा)
‘धक-धक करने लगा’ 90 के दशक का फ़ेमस गाना है और इसे भी अनिल कपूर ने धोती में ही फ़िल्माया है.
9. आयो रे सखी (वॉटर)
लीज़ा रे और जॉन अब्राहम स्टार ये फ़िल्म 2017 में आई थी. ‘आयो रे सखी’ गाने में जॉन ने सफ़ेद रंग धोती और काले रंग का कोटा पहना हुआ है. जॉन इसमें भी कूल ही दिख रहे हैं.
10. नगाड़ा संग ढोल (राम लीला)
इस गाने में ‘रणवीर सिंह’ धोती पहन कर जो टशन मार रहे हैं, उसके क्या ही कहने.
11. चांद छुपा बादल में (हम दिल चुके सनम)
इस गाने में ऐश्वर्या-सलमान की जोड़ी काफ़ी ख़ूबसूरत लगी है. इसके साथ सलमान ने जो धोती पहनी है, वो भी कुछ कम नहीं है.
12. मोरे पिया (देवदास)
गाने में शाहरुख़ और ऐश्वर्या नहीं, बल्कि शाहरुख़ की धोती पर ध्यान दीजिये.
वैसे जो भी कहो देसी चीज़ों की बात ही कुछ और है.