चेहरों का अजीब सर्कस है ये फ़िल्मी पर्दा…

जहां कभी जोकर बनना पड़ता है, तो कभी राजा. और ऐसा करने के लिए सिर्फ़ व्यवहार ही नहीं, बल्कि रूप भी बदलना पड़ता है. और उसके लिए ये स्टार्स घंटों-घंटों बैठे रहते हैं. इनके आर्टिस्ट इन पर जी तोड़ मेहनत करते हैं तब जाकर कहीं वो उस चेहरे को जन्म दे पाते हैं. 

fzl99

आइए बॉलीवुड फ़िल्मों के स्टार्स के कुछ ऐसे ही लुक्स पर एक नज़र डालते हैं:

1. रोबोट 2.0 में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का रोबोट 2.0 का लुक इन सबमें ही बहुत कड़ी मेहनत लगी है. इनका मेकअप Sean Foot ने किया है.   

https://www.youtube.com/watch?v=KQv3sNIRPi0

2. ‘राब्ता’ में राजकुमार राव

फ़िल्म राब्ता भले ही फ़्लॉप रही, लेकिन राजकुमार राव का लुक हिट रहा. उनको 324 साल के व्यक्ति का ये लुक LA की एक मेकअप टीम की मेकअप आर्टिस्ट Zuby Johal (Tummbad) ने दिया था. 

3. ‘पा’ में अमिताभ बच्चन

इस फ़िल्म में बिग बी ने ऑरो नाम के एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई, जो प्रोजेरिया से पीड़ित था. बिग बी के लुक पर अंतर्राष्ट्रीय मेक-अप आर्टिस्ट Christien Tinsley (of The Passion of the Christ fame) और Dominie Till (Of The Lord of the Rings Fame) ने काम किया था. इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट को 2009 का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिला था. 

4. ‘कपूर एंड संस’ में ऋषि कपूर

इस फ़िल्म में ऋषि कपूर ने 90 साल के दादा का रोल किया था. उनको ये लुक मेकअप आर्टिस्ट Greg Cannom ने दिया था. इन्होंने 91वें अकैडमी पुरस्कार में ऑस्कर फ़ॉर वाइस जीता था. 

5. ‘हिंदुस्तानी’ में कमल हासन

1996 की इस फ़िल्म के लिए, कमल हासन ने एक दोहरी भूमिका निभाई और 70 साल के वृहत कैंटोनीज़ में तब्दील हो गए. मेकअप कलाकार माइकल वेस्टमोर और माइकल जोन्स ने फ़िल्म में कमल हासन के लुक पर काम किया था. फ़िल्म के लिए कमल हासन को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला भी था. 

6. ‘धूम-2’ में ऋतिक रोशन

ऋतिक ने इस फ़िल्म में कई रूप बदले. उनके हर रूप का श्रेय Sjaan Gillings को जाता है.

7. ‘फ़ैन’ में शाहरुख़ ख़ान

इस एक्शन थ्रिलर में किंग ख़ान के डबल रोल थे. इसमें शाहरुख़ के लेक पर ग्रेग कैनॉम ने किया था, जिन्होंने कपूर एंड संस में ऋषि कपूर के लुक पर काम किया था. 

8. ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ में जॉन अब्राहम

इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम ने एक बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था, उनके इस लुक पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप और कृत्रिम डिज़ाइनर प्रीतिशील सिंह ने काम किया था. 

9. ‘मकड़ी’ में शबाना आज़मी

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फ़िल्म मकड़ी बॉलीवुड की पहली कॉमेडी-हॉरर फ़िल्मों में से एक थी. इसमें शबाना आज़मी ने एक ‘चुड़ैल’ की भूमिका निभाई थी. उनको ये लुक मेकअप आर्टिस्ट अरुण आदित्य सील ने दिया था.

10. ‘संजू’ में रणबीर कपूर

रणबीर को संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त की हू-ब-हू कॉपी बनाने का श्रेय प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट डॉ. मुर्की और हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हक़ीम को जाता है. 

11. आर. माधवन इन रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट

इसमें माधवन ने 77 वर्षीय वैज्ञानिक की भूमिका निभाने वाले हैं. इसका वीडियो और सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसका निर्देशन माधवन कर रहे हैं.

12. ‘चाची 420’ में कमल हासन

हॉलीवुड फ़िल्म Mrs. Doubtfire-Saw से प्रेरित फ़िल्म में चाची 420 में अभिनेता कमल हासन ने महिला का किरदार भी निभाया था. इसमें उनका मेकअप अमेरिकी मेकअप आर्टिस्ट Michael Westmore ने किया था.

13. ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण

फ़िल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइव लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. दीपिका को लक्ष्मी बनाने के पीछे हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट Hung Vanngo की कड़ी मेहनत है.

‘Making of Gully Boy’ में रणवीर सिंह ने बताया था कि मेकअप के बाद उनके लिए किसी भी किरदार में उतरना आसान होता है. 

Entertainment से जुड़े और भी आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें