नीरजा, संजू, एम. एस. धोनी, मणिकर्णिका, एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर लिस्ट बहुत लंबी है. बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स में इन दिनों बायोपिक बनाने का जैसे भूत सवार है. वैसे भी बायोपिक फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ख़ासी कमाई कर लेती हैं. बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का ट्रेंड सा सेट हो गया है और ऐसा लग रहा है जैसे ये ट्रेंड अब थमने वाला नहीं है. क्योंकि बॉलीवुड बहुत सी बायोपिक फ़िल्में बनाने की तैयारी कर रहा है.

आइए एक साथ मिलकर फ़्यूचर में रिलीज़ होने वाली बायोपिक्स के बारे में भी जान लेते हैं. 

1. 83 

filmibeat

ये फ़िल्म 1983 में भारत को क्रिकेट का वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की कहानी बयां करेगी. इसमें रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर उनका किरदार निभाएंगे. इसे कबीर ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं. 

2. फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशाह 

देश के पहले फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशाह की बायोपिक भी बन रही है. भारतीय सेना के इस जांबाज़ ऑफ़िसर का किरदार एक्टर विक्की कौशल निभाएंगे. ये फ़िल्म 2021 में रिलीज़ होगी.

3. छपाक 

samaa

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ़ पर भी फ़िल्म बन रही है. इस फ़िल्म में उनका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी. विक्रांत मेसी इस फ़िल्म में उनके पति का रोल निभाएंगे.

4. गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल 

शौर्य चक्र से सम्मानित देश की पहली महिला फ़ाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी भी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. इस फ़िल्म में जाह्नवी कपूर उनका किरदार निभाएंगी.

5. बालाकोट 

इस साल फ़रवरी में हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी फ़िल्म बन रही है. इसे एक्टर विवेक ओबरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की कहानी भी दिखाई जाएगी. लेकिन अभी तक इसके एक्टर्स की लिस्ट सामने नहीं आई है.

6. शेरशाह 

कारगिल युद्ध में शहीद हुए और मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ़ पर आधारित है ये फ़िल्म. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम का किरदार पर्दे पर निभाते दिखेंगे.

7. मां आनंद शीला बायोपिक 

आध्यात्मिक गुरू ओशो का दायां हाथ कही जाने वाली मां आनंद शीला की बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभाएंगी. इसे अमेरिकन डायरेक्टर Barry Levinson डायरेक्ट करेंगे.

8. सतनाम सिंह भामरा बायोपिक 

yespunjab

Zee5 भारतीय मूल के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा पर फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहा है. सतनाम NBA की टीम में सेलेक्ट होने वाले पहले भारतीय हैं.

9. पीवी सिंधु बायोपिक 

पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनकी बायोपिक को एक्टर सोनू सूद प्रोड्यूस करेंगे. दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में पीवी सिंधु का रोल निभा सकती हैं.

10. साइना नेहवाल 

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक में पहले कहा जा रहा था कि श्रद्धा कपूर उनका रोल निभाएंगी. मगर अब परिणीति चोपड़ा द्वारा उन्हें रिप्लेस किए जाने की ख़बरें हैं.

11. मिताली राज 

इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकीं मिताली राज की भी बायोपिक आ रही है. मिताली WODI में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. उनकी बायोपिक में तापसी पन्नू उनका रोल निभाएंगी.

12. पीटी उषा 

उड़न परी के नाम से मशहूर धावक पीटी उषा की भी बायोपिक बन रही है. अपने करियर में 101 से अधिक पदक जीत चुकी पीटी उषा पर बन रही फ़िल्म में कटरीना कैफ़ उनका किरदार निभा सकती हैं.

13. पुलेला गोपीचंद 

easterneye

साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे बैडमिंटन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले कोच हैं पुलेला गोपीचंद. द्रौणाचार्य और पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित गोपीचंद की बायोपिक में अक्षय कुमार को कास्ट किया जा सकता है.

इनमें से किस की बायोपिक को देखने के लिए आप बेताब हैं, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.