हमने बॉलीवुड में आज तक कई बेहतरीन स्टोरीज़ देखीं. हिन्दी फ़िल्मों की जितनी भी आलोचना कर ली जाए पर इस बात से इंकार करना ज़रा मुश्किल है.
14 जोड़ियां जिनका एक साथ नाम लेना ज़रा अजीब एहसास देता है पर जिन्होंने ऑन-स्क्रीन कमाल कर दिया-
1. रनबीर कूपर-ऐश्वर्या राय, ऐ दिल है मुश्किल
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या को ज़रा सा स्क्रीन प्रेज़ेंस दिया गया पर रनबीर और उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री को शायद ही कोई भूल सकता है.
2. आयुष्मान ख़ुराना-जितेंद्र कुमा, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
ये फ़िल्म कुछ लोगों को पसंद आई और कुछ लोगों को नहीं पर LGBTQ+ को सपोर्ट करती ये फ़िल्म बॉलीवुड में मील का पत्थर है. ये दोनों फ़िल्म में काफ़ी क्यूट दिखे.
3. करिश्मा कपूर- मनोज बाजपाई, ज़ुबैदा
करिश्मा कमर्शियल फ़िल्मों के लिए जानी जाती हैं और मनोज बाजपाई क्रिटकल रोल्स के लिए. इन दोनों की जोड़ी ने इस फ़िल्म की स्टोरी लाइन में चार चांद लगा दिए थे.
4. उदय चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा, प्यार इम्पॉसिबल
ये एक बेहद ऑड पेयरिंग थी. उदय ने एक पढ़ाकू बंदे की भूमिका अदा की और प्रियंका ने एक मस्त-मौला बंदी का. सुनने में अजीब लगने वाली इस जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था.
5. नसीरुद्दीन शाह-विद्या बालन, द डर्टी पिक्चर
फ़िल्म में विद्या को भूल पाना असंभव है और नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की केमिस्ट्री को भी. उ ला ला उ ला ला गाना सुबूत है.
6. रणदीप हुड्डा- आलिया भट्ट, हाईवे
इमतियाज़ अली की ये फ़िल्म, बड़े पर्दे पर नहीं देखी तो क्या देखा. एक से एक बेहतरीन लोकेशन, सारे कैरेक्टर्स का दमदार अभिनय और कई इश्यू के इर्द-गिर्द बुनी इस फ़िल्म में लीड कैरेक्टर्स में अलग तरह का प्यार दिखाया गया, और दोनों ने अपना किरदार बख़ूबी निभाया.
7. हिमेश रेशमिया- हंसिका मोटवानी, आपका सुरूर
फ़िल्म तो चली नहीं पर इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री फ़िल्म के गानों में देखी जा सकती है.
8. राहुल बोस- मल्लिका शेरावत, प्यार के साइड इफ़ेक्ट्स
मल्लिका बॉलावुड में अपने सेन्शेसनल किरदारों के लिए जानी जाती हैं. मर्डर, ख़्वाहिश में उन्होंने कई कामुक सीन्स दिए हैं. वहीं राहुल बोस ने चमेली, शौर्य जैसी फ़िल्में की हैं. इस फ़िल्म में दोनों की केमिस्ट्री क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.
9. गोविंदा-कटरीना कैफ़, पार्टनर
गोविंदा अपने कॉमिक रोल के लिए ही जाने जाते हैं और कटरीना अपनी हॉटनेस के लिए. इन दोनों का इस फ़िल्म के लिए साथ आना किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं है.
10. अमिताभ बच्चन- जिया ख़ान, निशब्द
ये फ़िल्म विवादों से घिरी रही. Vladimir Nabokov की किताब, लोलिता पर आधारित इस फ़िल्म में बिग बी और जिया ख़ान के बीच रोमैंस दिखाया गया.
11. विद्या बालन- मानव कौल, तुम्हारी सुलू
बन जा रानी रानी गाने पर मानव का डांस भूलना ज़रा मुश्किल है. फ़िल्म सुलू यानी विद्या पर आधारित है और मानव ने बेहतरीन ढंग से मिस्टर सुलू की भूमिका निभाई. इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब थी.
12. रनबीर कपूर- कोनकना सेन शर्मा, वेक अप सिड
बेहद अच्छी स्टोरी लाइन वाली ये फ़िल्म हर उस एक शख़्स के मन में घर कर गई जो सपनों पर यक़ीन रखता है. किसने सोचा था कि रनबीर और कोनकना की ‘रूममेट-वर्कमेट’ वाली रौमेंटिक जोड़ी इतनी सही लगेगी?
13. आलिया भट्ट- विकी कौशल, राज़ी
नेशनल क्रश विकी कौशल और आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म में कमाल कर दिया था. बेहद सही लोकेशन और म्यूज़िक ने फ़िल्म में जो बेहतरीन नक्काशी की है कि उसके लिए शब्द नहीं हैं. और इन दोनों की प्यारी सी लव स्टोरी भी ज़बरदस्त रही.
14. अमिताभ बच्चन- तब्बू, चीनी कम
एक मैच्यूर कपल की लव स्टोरी को बेहद ख़ूबसूरती से जिया अमिताभ और तब्बू ने. चीनी कम चीनी कम गाना तो आज भी वही फ़ील देता है जो पहला देता था.
पेशकश कैसी लगी, कमेंट में बताइए.