Kader Khan Birth Anniversary: कादर ख़ान जो एक अभिनेता नहीं बल्कि पूरा एक इंस्टीट्यूट थे, जहां आप अभिनय, लेखन, निर्देशन और कॉमिक टाइमिंग सब सीख सकते हैं. इनका नाम सुनते ही एक हंसी चेहरे पर आ जाती है. हालांकि, इन्होंने विलेन के भी किरदार निभाए थे, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा कादर ख़ान जी ने हमें हंसाया है तो उनके लिए ग़ुस्सा आता ही नहीं है. इसके अलावा वो एक उम्दा राइटर भी थे, जिन्होंने कई फ़िल्मों के डायलॉग लिखे हैं. ये डायलॉग इतने बेहतरीन हैं कि फ़िल्में इन डायलॉग्स की वजह से अमर हो गईं. 

कादर ख़ान (Kader Khan) ने मुक़द्दर का सिकंदर, अग्निपथ, सरफ़रोश कुली नं. 1 और कुली जैसी कई फ़िल्मों के लिए  बेहतरीन डायलॉग्स लिखे हैं. इन्हीं में से 15 चुनिंदा डायलॉग्स आपके लिए लाए हैं:

ये भी पढ़ें: Kader Khan Birth Anniversary: जब मनमोहन देसाई ने कादर ख़ान की स्क्रिप्ट फाड़ कर फेंकने की बात कही

आपको बता दें, लंबे समय से बीमार रहने के कारण 81 साल की उम्र में कादर ख़ान का निधन हो गया था. 

Designed By: Sawan Kumari