अरे ज़रा रुकिए और सोचिए, शाहरुख ख़ान हाथ में बल्ला लिए हुए शाबाश कचरा शाबाश चिल्ला रहे हैं या रॉकस्टार में शाहिद कपूर भीड़ के सामने साड्डा हक़ गा रहे हैं.  

दिमाग़ चकरा गया ना? अब इन 15 फ़िल्मों के बारे में जानिये जहां पहले किसी और स्टार को कास्ट किया जा रहा था.  

1. आमिर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे 

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के राज का रोल पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान को मिलने वाला था. उसके बाद ये रोल सैफ़ अली ख़ान को ऑफ़र हुआ. दोनों ने इस रोल के लिए क्यों मना किया ये तो नहीं मालूम मगर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 

2. शाहरुख ख़ान – 3 इडियट्स 

शाहरुख ने 3 इडियट्स फ़िल्म छोड़ी थी जिसने बॉक्स ऑफ़िस को हिला कर रख दिया था. कॉफ़ी विद करन के एक एपिसोड ने खुद को फ़िल्म छोड़ने के लिए चौथा इडियट कहा था. 

3. कंगना रनौत – डर्टी पिक्चर 

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन का रोल पहले कंगना को ऑफ़र किया गया था. कंगना ने ये रोल करने से क्यों मना किया इसका कारण साफ नहीं. 

4. सोनम कपूर – बाहुबली 

नेहा धूपिया के शो नो फ़िल्टर नेहा में सोनम कपूर ने बताया कि उन्हें बाहुबली में एक रोल ऑफ़र किया गया था, हालांकि वो कौन सा रोल था और उन्होंने क्यों मना किया इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया. 

5. अक्षय कुमार, सलमान ख़ान – बाज़ीगर 

निगेटिव रोल के चलते अक्षय कुमार और सलमान ख़ान ने बाज़ीगर में रोल करने से मना कर दिया था. 

6. करीना कपूर और कैटरीना कैफ़ – गोलियां की रासलीला राम-लीला 

कैटरीना कैफ़ और करीना कपूर ने राम-लीला फ़िल्म छोड़ी थी. करीना को इस फ़ैसले का मलाल रहा था. 

7. शाहरुख ख़ान – लगान 

इतिहास बनाने वाली एक और फ़िल्म लगान को शाहरुख ख़ान ने छोड़ दिया था. फ़िल्म ने क्या ग़ज़ब किया था वो किसी से छिपा नहीं है. 

8. ऋतिक रोशन – दिल चाहता है 

आमिर ख़ान के आकाश मल्होत्रा का रोल पहले ऋतिक रोशन को ऑफ़र किया गया था मगर ऋतिक दूसरी फ़िल्मों में व्यस्त थे. 

9. ऋचा चड्ढा – अनारकली ऑफ आरा 

अनारकली ऑफ आरा एक सिंगर की कहानी थी. ये फ़िल्म पहले ऋचा चड्ढा को ऑफ़र हुई मगर बाद में ये रोल स्वरा भास्कर को मिला.  

10. शाहरुख ख़ान – मुन्ना भाई एम बी बी एस 

शाहरुख ख़ान को पहले मुन्ना भाई के लिए और संजय दत्त को सर्किट के लिए चुना गया था. शाहरुख ने रोल से मना क्यों किया ये तो नहीं मालूम मगर शाहरुख ने बाद में कहा कि वो संजय दत्त जैसा काम शायद ना कर पाते

11. शाहिद कपूर – रॉकस्टार 

इम्तियाज़ अली शाहिद कपूर के पास दो फ़िल्में ले कर गए थे: जब वी मेट और रॉकस्टार. शाहिद को एक फ़िल्म चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने जब वी मेट चुनी, इस तरह रॉकस्टार रणबीर के हिस्से में गयी. 

12. अमृता राव – प्रेम रतन धन पायो 

सूरज बड़जात्या की इस फ़िल्म में सलमान खान की बहन का रोल अमृता राव को ऑफ़र किया गया था जो बाद में स्वरा भास्कर को मिला. 

13. कैटरीना कैफ – ये जवानी है दीवानी 

क्योंकि कैटरीना कैफ़ दूसरी और फ़िल्मों में व्यस्त थीं इसलिए उन्होंने ये जवानी है दीवानी के लिए मना कर दिया. 

14. करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, राधिका आप्टे – काबिल 

फ़िल्म काबिल में छोटा रोल होने की वजह से करीना कपूर और परिणीति चोपड़ा ने ये ऑफर ठुकरा दिया वहीं राधिका आप्टे दूसरी फ़िल्मों में व्यस्त थीं. 

15. ऋतिक रोशन – स्वदेश 

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऋतिक ने स्वदेश ठुकरा दी थी जो शाहरुख के झोले में गिरी.