आम आदमी कुछ भी बोलकर बच सकता है क्योंकि उसे जानने वाले कम होते हैं, लेकिन सितारों की ज़ुबान जैसे ही फिसलती है, उन्हें लोग घेर लेते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फ़ैंस ही उन्हें ट्रॉल करने लगते हैं. वक़्त बदल गया है. अब बॉलीवुड में टिकने के लिए सिर्फ़ अच्छी एक्टिंग ही नहीं, ज़ुबान भी अच्छी होनी चाहिए. Fan Following जितनी तेज़ी से बढ़ती है, उससे ज़्यादा तेज़ी घटने भी लगती है.
ये हैं कुछ ऐसे बयान जब इन सितारों की ज़ुबान फिसली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी ख़ूब खिंचाई हुई.
बच्चन जी के बोल बचन
कितने महान हैं आप
हां! आप की बात सही हो सकती है, आत्माओं से आपका गहरा रिश्ता है
भाभी जी को पता है ये बात?
आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी
ADVERTISEMENT
नेशनल अवार्ड ही ले आओ भाई, हम मान लेंगे ग्रैमी लाये हो
ऐसे ख़ुलासे कौन करता है भाई?
जूही मैम! तुस्सी बहुत क्यूट हो
सोनिया जी ने सुना क्या?
ADVERTISEMENT
इतनी बड़ी बात किसी ने बताई क्यों नहीं?
आप तो रॉ से भी तेज़ निकलीं
आपकी भी बात सही है
मैडम आप तो नस्लवादी निकलीं
ADVERTISEMENT
ये बयान बेहद घटिया था
हां! दर्शकों को भी अकसर यही लगता है
ऐसा मज़ाक कौन करता है भाई?
अब भी कुछ कहना बचा है क्या? सारी कहानी तो ये ही लोग कह गए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़