कितना अच्छा लगता है न जब आप किसी फ़िल्म में अपने शहर या किसी घूमी हुई जगह की लोकेशन देखते हो. हर रोज़ आप उस जगह से निकलते हो और एक दिन आप उस गली, जगह को बड़े परदे पर देखते हो तो एक अच्छी सी फ़ीलिंग आती है.
1. अय्या

रानी मुखर्जी स्टारर इस फ़िल्म के कई सीन पुणे में शूट किए गए थे. ‘संभाजी ब्रिज’, ‘रास्ता पेठ’ और ‘गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स’ जैसी कुछ लोकेशंस आप फ़िल्म में मुख्य रूप से देख सकते हैं.
2. अंधाधुन

आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर इस सुपरहिट फ़िल्म की लगभग 90% शूटिंग पुणे में हुई है. एमजी रोड, शीशा जैज़ कैफ़े, मगरपट्टा, एफ़ सी रोड, कोरेगांव पार्क और पेठ इलाक़ों में काफ़ी शूटिंग हुई है. इसके अलावा, प्रभात रोड पर स्थित आयुष्मान का घर और मगरपट्टा पर तब्बू का अपार्टमेंट. क्या आपने कैफ़े गुडलुक और खड़की अंडरपास नोटिस किया जहां तब्बू का अपहरण होता है?
3. तुम्बाड

‘तुम्बाड’ अब तक की सबसे बेहतरीन हॉरर फ़िल्मों में से एक है. फ़िल्म की कहानी वैसे तो ‘तुम्बाड गांव’ की है. मगर फ़िल्म पुणे के पास पुरंदरे वाडा में शूट हुई है.
4. बदलापुर

अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो बता दें कि ‘बदलापुर’ फ़िल्म के बहुत से सीन पुणे में शूट हुए हैं. शुरुआती गाड़ी वाला सीन या कैफ़े कोलम्बिया में यामी और वरुण का वक़्त बिताना और प्रभात रोड पर उनका घर. इस फ़िल्म में आपको शहर के बहुत से इलाक़े दिखेंगे.
5. बकेट लिस्ट

इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित ने जम कर अपना पुणेकर स्वैग दिखाया है. फ़िल्म में उन्होंने प्रभात रोड पर फर्राटेदार बाइक चलाई है.
6. मेरे ब्रदर की दुल्हन

इमरान ख़ान और कटरीना कैफ़ स्टारर इस फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग पुणे लोहेगांव हवाई अड्डे पर फ़िल्माया गया है.
7. मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.

संजय दत्त के बेहतरीन फ़िल्मों में से एक मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. को तो हम सब ने घोल कर पी रखी है. इस फ़िल्म में दिखाया गया कॉलेज पुणे का ‘कृषि महाविद्यालय’ है.
8. गांधी

जब महात्मा गांधी की बात आती है तो ‘आगा ख़ान पैलेस’ की इतिहास में एक विशेष जगह है. और जब ख़ुद ‘गांधी’ फ़िल्म की बात आती है तो इस जगह का होना लाज़मी बन जाता है.
9. न तुम जानो न हम

ऋतिक रोशन-ईशा देओल स्टारर इस फ़िल्म के कुछ हिस्से पुणे के ‘Sun-n-Sand’ होटल में शूट हुए हैं. ख़ैर, अब ये होटल बंद हो चुका है.
10. इंग्लिश विंग्लिश

श्रीदेवी स्टारर ये फ़िल्म कई लोगों के दिलों को छू गई थी. आख़िर, फ़िल्म थी ही इतनी ख़ास. इस फ़िल्म के कई सीन्स पुणे में शूट हुए हैं खासकर के मॉडल कॉलोनी में.
11. हलचल

ये धमाकेदार कॉमेडी फ़िल्म जो आज भी हमको हंसा जाती है, क्या आप जानते हैं इसके कई सारे सीन्स पुणे में शूट हुए हैं? ‘श्री छत्रपती शिवाजी महाराज प्रिपरेटरी मिलिट्री विद्यालय’ में फ़िल्म के हॉस्टल और कॉलेज सीन्स शूट हुए हैं.
12. अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी

इस फ़िल्म ने कटरीना और रणबीर की लव स्टोरी में अहम रोल निभाया है. ख़ैर, फ़िल्म का गाना ‘प्रेम की नैय्या’ को ’11 ईस्ट स्ट्रीट कैफ़े’ में शूट किया गया है.
13. बॉडीगार्ड

सलमान ख़ान और करीना कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फ़िल्म कॉलेज के सीन देखे हैं वो Symbiosis Lavale में शूट किए गए हैं.
14. दंगल

आमिर ख़ान की सुपर डुपर हिट फ़िल्म ‘दंगल’ के कॉलेज के दृश्य भी Symbiosis Lavale में फ़िल्माए गए हैं.
15. मेजर साहब

अमिताभ बच्चन-अजय देवगन की ‘मेजर साहब’ फ़िल्म आपको याद ही होगी. शायद आपको ये न पता हो कि इस फ़िल्म के कई सारे हिस्से ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ में शूट किए गए हैं.