हिमेश रेशमिया, वो आर्टिस्ट जिसके गानों के बिना कोई भी पार्टी अधूरी रहती है. वो आर्टिस्ट जिसने हम जैसे लोगों के बचपन को सुरीला और भड़कीला बना दिया. 90s में पैदा हुआ कोई इंसान नहीं होगा जो हिमेश को जानता न हो और उनके गानों पर झूमा न हो. हिमेश के गाने इतने सही होते हैं कि आज भी पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.
इसी के चलते हिमेश की जमकर Fan Following भी है और किसी जबरा फैन ने एक Instagram Account बना दिया जिसका नाम है Himesh Doing Things. इसमें हिमेश कुछ भी रैनडम चीज़ करते नज़र आते हैं, आम इंसान की तरह. ये वीडियोज़ बहुत ही मज़ाकिया हैं. आप भी देखिये और अपने दिन को थोड़ा और मज़ेदार बनाइये.
1. बड़ी ही धीमी आवाज़ में WAAO कहते हिमेश
2. Singer होने के साथ हिमेश Philosopher भी हैं, जो ज़िन्दगी के अहम् सवाल पूछ रहे हैं.
3. हिमेश बताते हुए कि हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिये
4. देखिये कैसे वीडियो शूट करने के लिए हिमेश खुद ड्रोन बन गए
5. हिमेश अंग्रेजी के टीचर हैं और सबको Active और Passive Voice सिखा रहे है.
6. जब Crush ने हिमेश से घिसा पिटा बहाना बनाया तो हिमेश ने क्या कहा, देखिये:
7. हिमेश आपसे कितना प्यार करते हैं ये बात आप खुद समझिये
8. खुद को चखकर हिमेश को कैसा लगता होगा जानना चाहते हो?
9. Bollywood का Bad Boy कौन है?
10. हिमेश घर की छिपकलियों से कुछ कह रहे हैं
11. अपनी पहली Kiss के बाद लोग कुछ ऐसी ही बात करते हैं
12. ये उन लोगों के लिए जिन्हें उनकी Crush कभी Reply नहीं देती
13. जब सुबह प्रेशर नहीं आता तो आप क्या कहते हैं?
14. ये उनके लिए जो नशे में Ex को Phone लगा देते हैं
15. हिमेश सर, दिल्ली के लड़के Gym में क्या करते हैं?
ये भी पढ़ें: ‘बसपन का प्यार’ वाला लड़का ही नहीं, ये 8 बच्चे भी एक वीडियो से वायरल हुए और रातों-रात स्टार बन गए
देखा आपने, अब आप भी अभी मीम Dictionary से “वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है” को हटाकर “वो हिमेश है, कुछ भी कर सकता है” जोड़ लीजये. हमारा तो हिमेश का ये अवतार देख कर कुछ ऐसा Reaction था: