रेखा जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड में जिन सदाबहार अभिनेत्रियों का नाम लिया जाता है उनमें रेखा सबसे ऊपर हैं. दमदार अभिनय के साथ रेखा अपनी दिलकश आवाज़ और ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. रेखा ने अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. हालांकि, उनके साथ कुछ कंट्रोवर्सीज़ भी जुड़ी रही हैं. वहीं, उनसे जुड़ी ऐसी भी बातें हैं जिनके बारे में ज़्यादा लोगों को नहीं पता. इस लेख में हम आपको रेखा से जुड़ी अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.
1. ये हक़ीकत है कि बहुत लोग रेखा का असली नाम नहीं जानते हैं. उनका असली नाम है भानुरेखा जेमिनी गणेशन.
2. रेखा ने चार दशक तक कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें कभी दिलीप कुमार के साथ लीड अपोज़िट रोल नहीं मिला, जो कि उनकी एक ख़्वाहिश थी.
3. रेखा मिमिक्री में बहुत अच्छी हैं. उन्होंने याराना में एक्ट्रेस नीतू सिंह और वारिस में स्मिता पाटिल के लिए डबिंग की थी.
4. ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने अपने पास कोई स्टाइलिस्ट नहीं रखा. रेखा अपने लुक्स को खुद डिज़ाइन और स्टाइल करती हैं.
5. वो शायद बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री होंगी जिन्होंने Hotel Ramee International के एक जिम में दाखिला लिया और वहां तैराकी और अन्य एक्सरसाइज़ सीखी.
6. कहा जाता है कि एक बार विनोद खन्ना के संग उनकी शादी की अफ़वाह उड़ गई थी, लेकिन बाद में रेखा ने इस बात को सीधे तौर पर नकार दिया.
7. संजय दत्त के साथ भी उनके प्रेम संबंध की अफ़वाह उड़ चुकी है.
8. अमिताभ बच्चन के साथ काम करके उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी में काफ़ी परिवर्तन किए और जिंदगी को देखने का उनका नज़रिया भी बदला.
9. चाहे कोई भी फ़ंक्शन हो, रेखा हमेशा टाइम से पहुंचती हैं. वो समय की बहुत पाबंद हैं.
10. रेखा ने उद्योपति मुकेश अग्रवाल से विवाह किया था, लेकिन कहा जाता है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था.
11. ऐसा कहा जाता है कि कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई के दौरान रेखा नन बनना चाहती थीं.
12. रेखा को मेकअप का शोक़ शुरु से रहा है और कहा जाता है कि कभी उनकी एयरहोस्टेज़ दोस्त उनके लिए मेकअप कीट लाया करती थी.
13. ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड अभेनेत्रियां अच्छी दोस्त नहीं बन पाती हैं, लेकिन हेमा मालिनी के साथ उसकी गहरी दोस्ती रही है.
14. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार (तेलुगु फ़िल्म) के रूप में की थी.
15. रेखा को गाने का भी शौक़ रहा है, उन्होंने फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ में गाना भी गाया है.
तो दोस्तों, ये थीं एक्ट्रेस रेखा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें. इसी तरह के दिलचस्प आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें.