ये साली जिंदगी, रॉकस्टार, पद्मावत और हाल ही में सुफ़ीयम सुजातायम जैसी फ़िल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों हैदराबाद के अपने घर में समय बिता रही हैं.
मगर मुंबई के वर्सोवा में स्थित उनका घर काफ़ी सुन्दर है. पारंपरिक टच के साथ घर में काफ़ी बोहेमियन वाइब भी है. यदि आप अदिति को इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं तो आपको पता होगा की अदिति ने रंगों के साथ भी कई एक्सपेरिमेंट किए हैं.
आइए एक नज़र डालते हैं अदिति के ख़ूबसूरत आशियाने पर.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़