‘पिंक’, ‘बदला’ और ‘थप्पड़’ जैसी फ़िल्मों में दमदार अभिनय करने वाली तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. इनकी बेबाक़ी और बेख़ौफ़ी इनके किरदार में भी झलकती है. एक के बाद एक हिट फ़िल्में देने वाली तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सबसे पहले साउथ की फ़िल्मों से की थी. बॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुकी तापसी ने मुंबई के अंधेरी में 2-BHK फ़्लैट ख़रीदा था, जिसमें वो 2018 को अपनी बहन पन्नू के साथ शिफ़्ट हो गई थीं.

दोनों बहनों ने मिलकर इस घर को बहुत ही ख़ूबसूरती से सजाया है क्योंकि वो चाहती थीं कि घर के हर एक कोने में उनका प्यार झलके. अपने एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि घर को सजाने के पीछे की प्रेरणा यूरोपियन कैफ़े से ली गई है, जो बहुत ही कोज़ी और आरामदायक होते हैं.

घर में वैसे तो बहुत सी चीज़ें हैं जो आपको अपनी ओर खींचेंगी, लेकिन इनमें से एक है सफ़ेद दीवार पर बड़ी सी घड़ी. ये जगह इनके घर का सबसे अच्छा फ़ोटो स्पॉट है.

तापसी के घर की गैलरी की दीवार भी बहुत ही सुंदर है. इस दीवार पर हाथ से बने ट्रिंकेट, Knick Knacks और कई तरह की छोटी-छोटी प्यारी सी सजाने की चीज़ें लगी हुई हैं. दीवार के साथ ही पीले रंग की एक टेबल रखी है, जो घर के इस कोने को ख़ूबसूरत बनाती है.

तापसी के घर की बालकनी देखकर आपका भी जाने का मन कर जाएगा. बालकनी को पेड़ों और पेंटिंग से डेकोरेट किया गया है. इसकी फ़र्श लकड़ी की है. तापसी अपने दिन की शुरुआत अपनी बालकनी में योगा करने से करती हैं. 

डायनिंग एरिया में अलग-अलग रंगों की लकड़ी की कुर्सियों के साथ एक छोटी सी डायनिंग टेबल रखी है. टी मेकर के साथ-साथ क्रॉकरी की एक सेल्फ़ भी है, जो आपको पूरी तरह से कैफ़े का फ़ील देगा.

तापसी के बेडरूम में वाइट कलर का पेंट है, जो आंखों को सुकून देता है. इसमें वुडेन फ़्रेम और पोस्टर भी लगे हुए हैं. फ़्लोरल हेडबोर्ड इसे विंटेज लुक देता है, जबकि पोलरॉइड प्रिंट इसकी ख़ूबसूरती को बढ़ाता है. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल का भी एक कोना है. बेडरूम में भी वुडेन फ़्लोरिंग है.

इस कॉम्पैक्ट अपार्टमेंट में स्पेस को दोनों बहनों ने बख़ूबी इस्तेमाल किया है. घर में योगा से लेकर पार्टी तक की ख़ूब जगह है. भारी-भरकम नहीं, बल्कि हल्के फ़र्नीचर से घर को डेकोरेट किया गया है.

तापसी ये ये छोटा सा घोंसला मुंबई की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी में सुकून और गर्मजोशी से भरा हुआ एक ख़ूबसूरत घर है.