1994, में आई फ़िल्म ‘आग’ से हिंदी सिनेमा में क़दम रखने वाली सोनाली बेंद्रे उस समय की ख़ूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थी. अपनी पहली ही फ़िल्म में सोनाली ने Filmfare अवॉर्ड के साथ-साथ लोगों का दिल भी जीत लिया था.
सोनाली ने कई फ़िल्में की और टीवी शो में भी शामिल हुई. जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर हो गया और इलाज के लिए वो न्यू यॉर्क चली गईं और मज़बूती से लड़ कैंसर को हरा दिया.
इन दिनों सोनाली अपना अधिकतर समय घर पर अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. आइए, आपको उनके घर का टूर करवाते हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़