करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान, बॉलीवुड के वो नवाबी कपल जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता हैं. दोनों ही लोगों के दुनियाभर में करोड़ों फ़ैन्स हैं.  

कई सालों तक चले दोनों के अफ़ेयर के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली. मगर 2009 से ही वो दोनों मुंबई के बांद्रा में फ़ॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे हैं. डिज़ाइनर दर्शिनी शाह द्वारा डिज़ाइन किए गया ये घर मॉडर्न और पारंपरिक दोनों है. घर में बहुत सारी पेंटिंग और प्राचीन चीज़ें हैं. इन सब के अलावा घर का मुख्य आकर्षण उसकी लाइब्रेरी है जिसमें अनगिनत किताबें हैं.  

तो आइए अब बातें कम करते हैं और आपको उन दोनों के आलीशान घर का दर्शन करवाते हैं:  

View this post on Instagram

😍😍😍😍

A post shared by Poonam Damania (@poonamdamania) on