भले ही कंगना ने फ़िल्म क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्निका और जजमेंटल है क्या जैसी फ़िल्मों में ज़बरदस्त एक्टिंग करके अपना लोहा मनवाया. अपनी शानदार एक्टिंग के चलते आज वो हर डायरेक्टर प्रोड्यूसर की नज़रों में रहती हैं. कंगना ख़ुद भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. अपने करियर में इतनी ऊंचाइयां देखने वाली कंगना भी अपने शुरुआती दिनों में फ़्लॉप फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. 

mathrubhumi

चलिए कंगना की इन्हीं फ़्लॉप फ़िल्मों के बारे में थोड़ा जान लेते हैं: 

1. वो लम्हें

santabanta

मोहित सूरी की ‘वो लम्हें’ जो एक रोमांटिक ड्रामा भी थी. लोगों ने इस फ़िल्म को सराहा भी ख़ूब लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 7 लाख का कलेक्शन ही कर पाई. 

2. वादा रहा

hamaraphotos

बॉबी देओल और कंगना की ये फ़िल्म शायद ही किसी को याद हो. भूली-बिसरी ये रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म फ़्लॉप तो रही थी बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 8 लाख का बिज़नेस कर पाई थी.

3. काइट्स

india

राकेश रोशन की काइट्स आने के साथ ख़ूब चर्चा में रही. इसमें ऋतिक रोशन और कंगना के अलावा मैक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी भी थीं. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 75 करोड़ की कमाई की थी लेकिन अपने बजट के कारण इसे फ़्लॉप माना गया था.  

4. नॉक आउट

youtube

बॉलीवुड में संजय दत्त और इरफ़ान की मुख्य भूमिका वाली नॉक आउट फ़िल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफ़ल रही और बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 8 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर पाई.

5. नो प्रॉब्लम

radiocity

अनीस बज़्मी की मल्टी-स्टारर कॉमेडी नो प्रॉब्लम बॉक्स ऑफ़िस पर असफ़ल रही. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 28 करोड़ की कमाई कर पाई.

6. गेम

netflix

अभिषेक बच्चन और कंगना रनौत अभिनीत फ़िल्म गेम का गेम दर्शकों पर नहीं चला था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 7 करोड़ की कमाई के साथ एक बड़ी फ़्लॉप थी.  

7. रासकल्स

wallpaperbetter

डेविड धवन निर्देशित रासकल्स में अजय देवगन, कंगना रनौत और संजय दत्त की मुख्य भूमिका थी. फ़िल्म में कंगना के बहुत ही बोल्ड और इंटीमेट सीन भी थे. मगर ये सीन भी फ़िल्म को हिट कराने में सफ़ल नहीं हुए. फ़िल्म केवल 35 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई.

8. मिले न मिले हम

senscritique

रोमांटिक ड्रामा मिले न मिले हम चिराग पासवान की डेब्यू फ़िल्म थी. कंगना और चिराग की लव स्टोरी दर्शकों पर जादू चलाने में विफ़ल रही और बॉक्स ऑफ़िस पर 77 लाख के कलेक्शन के साथ विफ़ल साबित हुई.

9. तेज़

newonnetfli

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर तेज़ में अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स होने के बावजूद फ़िल्म केवल 17 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर एक बड़ी फ़्लॉप साबित हुई.

10. रज्जो

pinterest

रज्जो एक प्रेम कहानी थी, जिसमें एक बड़ी उम्र की महिला का छोटी उम्र के लड़के के साथ प्यार दिखाया गया था. कंगना को फ़िल्म में पारस अरोड़ा के साथ रोमांस करते देखा गया था. ये केवल 2 करोड़ के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के साथ कंगना की सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्मों में से एक थी.

11. रिवॉल्वर रानी

youtube

रिवॉल्वर रानी एक राजनीतिक थ्रिलर थी, लेकिन ख़राब लेखन और औसत अभिनय के चलते ये कंगना के करियर की बड़ी फ़्लॉप साबित हुई. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 10 करोड़ का कलेक्शन कर पाई.

12. उंगली 

bollynewsuk

इमरान हाशमी और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली क्राइम ड्रामा को धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया गया था. ये फ़िल्म केवल 19 करोड़ के कारोबार के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रही. 

13. I Love NY

news18

फ़िल्म I Love NY में कंगना रनौत को सनी देओल के साथ देखा गया था. फ़िल्म को अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में कई साल लग गए और फिर रिलीज़ की तारीखों को कई बार बदला गया. यहां तक ​​कि कंगना ने फ़िल्म रिलीज़ को लेकर निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुकदमा भी दर्ज कर दिया था. ये फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद बहुत बड़ी फ़्लॉप साबित हुई थी.

14. कट्टी-बट्टी

thenationalnews

रोमांटिक ड्रामा कट्टी-बट्टी इमरान ख़ान और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म थी. फ़िल्म की कहानी लोोगं पर जादू चलाने में विफल रही और बॉक्स ऑफ़िस पर 27 करोड़ के बिज़नेस के साथ फ़्लॉप रही.

15. रंगून 

reuters

शाहिद कपूर, सैफ़ अली ख़ान और कंगना रनौत जैसे बड़े स्टार होने के बावजूद भी फ़िल्म कोई कमाल नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 23 करोड़ ही कमा पाई.

16. सिमरन

dnaindia

सिमरन एक महिला केंद्रित फ़िल्म थी, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं. फ़िल्म 18 करोड़ के बजट पर बनी थी और बॉक्स ऑफ़िस पर इतनी भी कमाई नहीं कर पाई थी.

17. शाकालाका बूम बूम

alchetron

बॉबी देओल, सेलिना जेटली, उपेन पटेल, और कंगना रनौत अभिनीत शाका लाका बूम बूम एक म्यूज़िकल ड्रामा थी. फ़िल्म की कहानी अनुराग कश्यप ने लिखी थी, लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर केवल 6.7 लाख की कमाई के साथ बुरी तरह असफ़ल रही.