यकीन नहीं हो रहा है कि फ़िल्म और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे. महज़ 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बालिक वुध’ से टीवी इंडस्ट्री में लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ जीत कर सफ़लता की नई ऊंचाईयां छू डाली. अभी सिद्धार्थ कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम रहे थे. उन्हें देख कर कहीं से भी नहीं लगता था कि एक दिन उनसे जुड़ी इतनी बुरी ख़बर लिखनी पड़ेगी.
सिद्धार्थ के निधन की ख़बर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. सिद्धार्थ एक हर दिल अजीज़ शख़्स थे, जिनकी तस्वीरों में उनकी ज़िंदादिली और इंसानियत झलकती है. वो भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन तस्वीरें उन्हें कभी फ़ैंस से अलग नहीं कर पायेंगी.
1. सिद्धार्थ शुक्ला की बातों में हमेशा लॉजिक होता था.
2. ज़िंदगी के प्रति एक साकारात्मक नज़रिया रखते थे.
3. काम के प्रति एक ज़िम्मेदाराना और प्रोफ़ेशनल एटीट्यूड था.
4. पैसा और शोहरत मिलने के बावजूद मां के संस्कार नहीं भूले.
5. वो जो थे सबके सामने और रियल थे.
6. सिद्धार्थ को सच्चे रिश्तों की परख थी.
7. ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ सभी सदस्यों के लिये अकेले काफ़ी थे.
8. ज़िंदगी में जो भी हासिल करते उसके प्रति शुक्रगुज़ार रहते.
9. सिद्धार्थ की पोस्ट सिर्फ़ प्यार बंटाने वाली होती थी.
10. वो जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने ही अच्छे इंसान भी.
11. अभिनेता ने टीवी से फ़िल्म इंडस्ट्री तक का सफ़र अपने दम पर तय किया.
12. जब लोग किसी पर शहनाज़ को ट्रोल करते, सिद्धार्थ हमेशा उन्हें मुंह तोड़ जवाब देकर चुप करा देते.
13. बस इसलिये वो हर दिल अजीज़ थे.
14. कभी भी फ़ैंस का दिल नहीं तोड़ते थे.
15. वो छोटे से छोटे और बड़े से बड़े शख़्स को अपना फ़ैन बना लेते थे.
16. रियलिटी शो के ज़रिये अपना वास्तिक रूप सबके सामने रखा.
17. मेहनत करने से पीछे नहीं हटते थे.
18. उनमें सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने का हुनर था.
सिद्धार्थ शुक्ला एक उभरता सितारे थे, जो हर दिन Twitter पर ट्रेंड होते रहते थे. आज भी सोशल मीडिया उनके नाम और तस्वीरों से भरा हुआ है, लेकिन नहीं हो रहा था कि इस बार वो अपनी मौत की वजह से सुर्खियों में हैं.