सूर्यवंशम एक आग है…

ये डायलॉग सुन-सुन के सर्दी से गर्मी और गर्मी से सर्दी आ चुकी होती है…इसके साथ ही आंखों के सामने भानू प्रताप और हीरा ठाकुर की तस्वीरें भी आ जाती हैं.

ये फ़िल्म हर उस भारतीय के लिए ख़ास (ज़हर पढ़ें) है, जिसके केबल टीवी में Set Max आता हो. आज इस फ़िल्म को 19 साल पूरे हो गए और मुझे इसे देखते हुए भी.
आज भी भानू प्रताप को वैसे ही खीर देकर मारने की कोशिश की जाती है…आज भी हीरा ठाकुर उतना ही शरीफ़ है…आज भी हम इस फ़िल्म को झेल रहे हैं…आज भी ये सेट मैक्स पर आती है…
इतने सालों में कितना कुछ बदल गया, लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली!
1. Ekta Kapoor टीवी को छोड़ कर डिजिटल में भी सास-बहू दिखाने लगी…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

2. दिल्ली के लौंडे Virat Kohli के मुंह से गाली उतर गई…
लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

3. पीएम मोदी के ट्रेवल प्लान में नई कंट्री शामिल हो गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

4. उसके स्कूल की क्रश दो बच्चों की अम्मा बन गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

5. मनमोहन सिंह की ज़ुबां से आवाज़ निकल गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

6. प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल से विदेशी बन गई…
लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

7. Bigg Boss की गाड़ी 11 सीज़न तक खिंच गई.

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

8. रांची के धोनी की चमक दुनियाभर में पहुंच गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

9. मेरी सैलेरी भी टाइम पर आने लग गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

10. भिंडी 20 से 50 रुपए किलो हो गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

11. Trivago वाले लड़के तक को थोड़ी एक्टिंग आ गई.

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

12. कर्नाटक में 2 दिन में 2 सरकारें बन गई…

लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.

13. Dhinchak Pooja के गानों से मुक्ति मिल गई…

लेकिन सूर्यवंशम…तू सेट मैक्स से क्यों नहीं गई?

खै़र, सूर्यवंशम को 19 साल पूरे करने की बधाई!
