First Indian Film That Went For Oscars In 1957: ऑस्कर्स अवॉर्ड्स (Oscars Awards) तक फ़िल्म्स पहुंचना बहुत बड़ी बात होती है. हर एक फ़िल्ममेकर चाहता है कि उसकी फ़िल्म इस मुक़ाम तक पहुंचे. लेकिन हम आपको आज जिस फ़िल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो फ़िल्म अपने आप में एक उपलब्धि है. 1950s के उस समय में भारत के किसी भी निर्देशक ने सोचा भी नहीं था कि उसकी फ़िल्म ऑस्कर्स तक जा पहुंचेगी. बहुत ही मामूली बजट में बनी इस फ़िल्म ने मानों कमाल ही कर डाला था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस फ़िल्म का नाम-

ये भी पढ़ें: बताइए उस एक्टर का नाम, जो इस Iconic सीन में ‘कौआ बिरयानी’ के कपड़े लेकर भाग जाता है

आइए बताते हैं उस पहली भारतीय फ़िल्म का नाम जो ऑस्कर्स में गई थी-

(Name Of The First Indian Film That Went For Oscars)- हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म आज़ादी के 10 साल बाद बनी. उस समय किसी भी निर्देशक ने सोचा नहीं होगा, इस फ़िल्म ने उतनी कमाई कर डाली. मात्र 60 लाख के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 8 करोड़ की कमाई कर डाली थी. जो कोई मामूली बात नहीं है. फ़िल्म की कास्टिंग, स्टोरीलाइन, गानें से लेकर सबकुछ बहुत खूब था. क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना?

जानिए फ़िल्म का नाम (Name Of The Movie)

इस फ़िल्म का नाम ‘मदर इंडिया (Mother India)‘ है. 1957 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में संजय दत्त की मां नरगिस और पिता सुनील दत्त लीड रोल में थे. इस फ़िल्म के निर्देशक का नाम मेहबूब खान था. फ़िल्म की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द है, जो अपने बच्चों को पालने के लिए कई कठोर परिस्थितियों का सामना करती है.

कहा जाता है कि ये फ़िल्म उस दौरान की सबसे टॉप फ़िल्म थी. 1950s की इस फ़िल्म की कमाई के कोई फ़िल्म आस-पास भी नहीं पहुंच पाई थी. इतना ही नहीं इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग कई बड़ी-बड़ी जगहों पर कराई गई थी. एक स्क्रीनिंग में तो देश के तत्कालीन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी भाग लिया था.

एक वोट से Oscar Award जीतते-जीतते चूक गई थी

फ़िल्म ‘मदर इंडिया’ को कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया. जिसके बाद फ़िल्म को फॉरेन भाषा में बनी बेस्ट फ़िल्म की केटेगरी में भारत की ओर से भेजा गया. लेकिन बस एक वोट से फ़िल्म Oscar Award जीतते-जीतते चूक गई. लेकिन ये फ़िल्म लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है. वहीं IMDb पर फ़िल्म को 7.8 रेटिंग मिली है. अगर आपने ये फ़िल्म नहीं देखी, तो आप इसे फ्री में Youtube पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1994 में रिलीज़ हुई वो फ़िल्म जिसने तोड़ दिए थे सफलता के सारे रिकॉर्ड्स, कमाए थे 200 करोड़ से ज़्यादा