1984 Bollywood Movies Copied By South And Hollywood Movies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कोई भी फ़िल्मों की कहानी एक-दूसरे से लेना कोई नई बात नहीं है. बॉलीवुड, हॉलीवुड या टॉलीवुड इनमें फ़िल्मों को कॉपी करना उनसे प्रभावित होना सन् 80 के दशक से चला आ रहा है. इस ट्रेंड को लोग नया समझते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है. 1984 की 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हॉलीवुड और टॉलीवुड से इंस्पायर और कॉपी की गई थीं. इन फ़िल्मों में दिग्गज कलाकारों ने काम किया था, जिनमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, प्राण, मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी और जया प्रदा जैसे सितारों का नाम शामिल है. काम किया था.
आइए उन फ़िल्मों के नाम जानते हैं और वो कौन-सी हॉलीवुड या टॉलीवुड फ़िल्मों से कॉपी की गई थीं ये भी जानते हैं. (1984 Bollywood Movies Copied By South And Hollywood Movies)
ये भी पढ़ें: ‘मसान’ से लेकर ‘काय पो छे!’ तक, बॉलीवुड की ऐसी 16 फ़िल्में जिन्हें जब भी देखो रोना आ ही जाता है
1. जागीर (Jagir)
फ़िल्म ‘जागीर’ 1984 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसमें धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्जोंगपा के साथ-साथ प्राण भी अहम रोल में थे. ये फ़िल्म हॉलीवुड फिल्म ‘The Three Musketeers’ की रीमेक थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 1976 में इस फ़िल्म को ‘तीन फ़रिश्ते’ नाम से लॉन्च किया गया था, जिसमें धर्मेंद्र, अमिताभ और विनोद खन्ना को फ़ाइनल किया गया था. फ़िल्म की शुरुआत 1979 में कुछ देर से होने की वजह से इसे 1984 में ‘जागीर’ के नाम से दूसरी स्टारकास्ट के साथ रिलीज़ किया गया.
2. तोहफ़ा (Tohfa)
जितेंद्र, जया प्रदा और श्रीदेवी स्टारर ‘तोहफ़ा’ साल 1984 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसका कलेक्शन क़रीब 9 करोड़ रुपये था. इसे 1982 में आई तेलुगू फ़िल्म ‘देवता’ से कॉपी किया गया था.
3. मक़सद (Maqsad)
साल 1984 में आई फ़िल्म ‘मक़सद’ क़रीब 4 करोड़ 25 लाख रुपये के कलेक्शन तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसमें राजेश खन्ना, जितेंद्र, प्राण, श्रीदेवी और जया प्रदा मुख्य भूमिका में थे. ये फ़िल्म 1983 में आई तेलुगू फ़िल्म ‘मुंडाडुगू’ की रीमेक थी.
4. शराबी (Sharabi)
फ़िल्म ‘शराबी’ साल 1984 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसमें अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, ओम प्रकाश और प्राण मुख्य किरदार में थे. फ़िल्म का गाना ‘दे दे प्यार दे’ 1981 की फ़िल्म ‘जेल यात्रा’ के गाने ‘नही लगता..’ से प्रभावित था और फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म ‘आर्थर’ की कॉपी थी.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 बॉलीवुड फ़िल्में जो हमारी उम्मीदों से लाख गुना अच्छी निकलीं
5. धर्म और कानून (Dharm aur Qanoon)
1984 में आई फ़िल्म ‘धर्म और क़ानून’ पांचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इसमें धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, आशा पारेख और जया प्रदा मुख्य किरदार में थे. ये साल 1982 में आई मलयालम फ़िल्म ‘आरंभम’ से इंस्पायर थी.
समझ गए आप फ़िल्मों का लेन-देन तो बहुत पुराने समय से चलता आ रहा है बस फ़र्क़ तब में और अब में इतना है कि पहले टेक्नॉलजी इतनी तेज़ नहीं थी जो फ़िल्म कॉपी करने पर पता चल पाए. मगर अब डिजिटल ज़माना है तो सब कुछ समाने है और चोरी करने वाले फटाक से पकड़ जाते हैं. और कॉपीराइट के अधिकारों का उल्लंघन करने के चलते मोटी रक़म चुकानी पड़ती है.