Bollywood Film Which Used Dogs As A Cheetah: बॉलीवुड में ऐसा कई बार होता है, जब फ़िल्मों में नकली प्रॉप्स और जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी ही एक फ़िल्म 1991 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें बड़े-बड़े बॉलीवुड दिग्गजों ने काम किया था. इस फ़िल्म में ही एक बहुत ही फ़ेमस सीन था, जिसमें एक्टर विनोद खन्ना और धर्मेंद्र ने एक सीन शूट किया था, और उसमें कुत्तों को चीता बनाकर इस्तेमाल किया गया था.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस फ़नी सीन के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? विदेश से आई एक्ट्रेस जो कभी नहीं गई स्कूल, इनके नाम पर बनी है Doll, करोड़ों रुपये हैं Fees
1991 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘फ़रिश्ते’ था. जिसमें धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, श्रीदेवी जैसे अन्य कलाकरों ने अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही इस फ़िल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने कैमियो किया था. इसके अलावा इस फ़िल्म का गाना और कहानी भी ज़बरदस्त थी. लेकिन इस फ़िल्म के कुछ सीन्स में चीट किया गया था. जिसके बाद फ़िल्म के निर्देशक और निर्माताओं पर विवाद भी चला था.
चलिए विस्तार से इस सीन के बारे में बताते हैं.
इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया जा रहा था और उस दौरान जानवरों को बुलाकर फाइट सीन शूट करने का ट्रेंड जोरों-शोरों से चल रहा था. इस सीन में धर्मेंद्र को चीता से लड़ाई करनी थी. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. लेकिन किसी वजह से शूटिंग की डेट चेंज करनी पड़ी और जब अगली बार चीता को बुलाना था, तब निर्माता को पैसों की तंगी हो गई और उन्होंने मना कर दिया पर सीन को जैसे-तैसे ख़त्म करना ही था. इसीलिए मेकर्स ने अपना दिमाग दौड़ाया और कुत्तों का रंग-रूप बदलकर उन्हें चीता बना दिया.
जी हां, क्या आप भी धोखा खा गए? मेकर्स ने लैब्राडोर को शूटिंग सेट पर बुलाकर उनका मेकअप करके उन्हें चीता बना दिया और फिर सीन शूट कर दिया गया. इस सीन में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे चीता नहीं बल्कि कुत्ता दौड़ रहा था. बाद में जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़…600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकराई, क्या आपने पहचाना डिंपल गर्ल को?