Khunkhar Villain Jageera Of Film China Gate: बॉलीवुड में ऐसे बहुत से अंडररेटेड एक्टर्स हैं, जिनकी एक्टिंग आज भी याद की जाती है. लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में उस तरह का दर्जा नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था. उनमें से एक 1994 NSD बैच के पासआउट एक्टर ने अपनी पहली ही फ़िल्म से आग लगा डाली थी. 1998 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘चाइनागेट‘ से डेब्यू करने वाले इस एक्टर ने ऐसे खुंखार विलेन का किरदार निभाया कि बच्चे से लेकर बड़े तक उनसे भयभीत हो गए. सबको याद आ गया 1975 फ़िल्म ‘शोले’ का गब्बर.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस एक्टर का नाम-

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 1936 में आई रामायण में ये एक्ट्रेस बनीं सीता, मिले थे 300 रुपए, यहीं से चमका करियर

जानिए 1998 फ़िल्म ‘चाइनागेट’ में विलेन बनकर सबको डराने वाले एक्टर से क्यों डरे बॉलीवुड स्टार्स –

1998 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘चाइनागेट‘ है. जिसमें लगभग 15 दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था. ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, ममता कुलकर्णी,अमरीश पुरी, डैनी डेंज़ोंग्पा, परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा, उर्मिला मातोंडकर जैसे कईं उम्दा एक्टर्स इस फ़िल्म में शामिल थे. लेकिन इस फ़िल्म में सारी लाइमलाइट इस विलेन ने चुराई. जिसका नाम फ़िल्म में ‘जगीरा‘ था.

क्या पहचान पाए आप इस एक्टर को?

इस एक्टर का नाम ‘मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) है. जिन्होंने फ़िल्म ‘चाइनागेट’ से फ़िल्मों में डेब्यू किया था. पहली ही फ़िल्म में कमाल की एक्टिंग से मुकेश ने सबका दिल जीत लिया. बॉलीवुड के सारे एक्टर्स उनकी एक्टिंग देखकर हैरत में पड़ गए थे. इस फ़िल्म के लिए मुकेश ने सारे अभिनेताओं का शुक्रिया किया, क्योंकि वो उनकी पहली फ़िल्म थी और उन्होंने उन एक्टर्स से बहुत कुछ सीखा.

इस फ़िल्म में मुकेश तिवारी की एक्टिंग ही नहीं डायलॉग्स भी बहुत पॉपुलर हुए थे. जैसे “मेरे मन को भाया…मैं कुत्ता काट के खाया”, “हमसे लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे…पर कमीनापन कहां से लाओगे?”, “अब कछू नहीं होना है…सिर्फ रोना ही रोना है”. मेकर्स उनकी इस एक्टिंग से इतने खुश हुए कि इसके बाद मुकेश ने कई विलेन रोल किये थे.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ्लॉप स्टार किड, 1996 के एक गाने ने दिलाई पहचान, 13 फ़िल्में करने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री