अमिताभ बच्चन सदी के महानायक, अगर इन्हें कोई दूसरा नाम रखना होता तो पक्का ये विजय रखते. इन्हें और इनके चाहने वाले दोनों को ये नाम इस हीरो पर ख़ूब जंचता है. अरे, अमिताभ नाम में कोई बुराई नहीं है, न ही ऐसा है कि अमिताभ अपना नाम बदलने वाले हैं. ये तो बस इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने लम्बे फ़िल्मी करियर में 20 से ज़्यादा बार अपना नाम विजय रखा. हाल ही में आई बच्चन साहब की फ़िल्म झुंड में भी उनका नाम विजय है. तो चलिए आपको बताते हैं कि देश के सबसे बेहतरीन एक्टर की किन-किन फ़िल्मों में इनका नाम ‘विजय’ रहा है.  

1. ज़ंजीर

साल 1974 में आई अमिताभ बच्चन की पहली लैंड मार्क फ़िल्म, जिसके बाद उन्हें एक्टर के तौर पर ख़ूब सराहा गया वो थी ‘जंजीर’, जिस में उनके किरदार का नाम था इंस्पेक्टर विजय खन्ना, शायद इस फ़िल्म के बाद से ही अमिताभ और विजय एक साथ आगे बढ़े.  

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म के लिए 6 दिन तक नहीं धोया था अपना चेहरा

2. रोटी,कपड़ा और मकान

इसी साल यानी 1974 में अमिताभ की एक और फ़िल्म आई, ‘रोटी कपड़ा और मकान’. इस फ़िल्म में भी अमिताभ का नाम विजय ही था.  

3. हेरा-फेरी

दो साल बाद 1976 में आई फ़िल्म ‘हेरा-फेरी’ में फिर अमिताभ दिखे, अपने वही पुराने नाम विजय के साथ  


4. डॉन

साल 1978 में आई फ़िल्म ‘डॉन’ ने एक बार फिर अमिताभ को विजय नाम से नवाज़ा  

5. त्रिशूल

इसी साल ‘त्रिशूल’ में एक बार फिर अमिताभ का नाम विजय रखा गया  

6. द ग्रेट गैम्बलर

साल 1979 में आई फ़िल्म ‘द ग्रेट गैम्बलर’ में अमिताभ विजय का किरदार करते दिखाई दिए  

7. काला पत्थर

1979 में ही आई फ़िल्म ‘काला पत्थर’ में अमिताभ का नाम विजय था.  

8. दो और दो पांच

1980 में ‘दो और दो पांच’ नाम फ़िल्म में अमिताभ फिर से विजय बने  

9. दोस्ताना

इसी साल ‘दोस्ताना’ नाम फ़िल्म में एक बार फिर विजय का किरदार निभाया  

10. शान

1980 में तीसरी बार अमिताभ ‘शान’ फ़िल्म में विजय की भूमिका में दिखे  

11. शक्ति

‘शक्ति’ फ़िल्म में भी अमिताभ का नाम विजय था. ये फ़िल्म साल 1982 में आई थी  

12. आखिरी रास्ता

1986 में अमिताभ की एक और फ़िल्म ‘आख़िरी रास्ता’ आई, इस फ़िल्म में भी उनका नाम विजय ही था  

13. शहंशाह

‘शहंशाह’ में तो इनका नाम विजय था, लेकिन रिश्ते में ये सब के कौन लगे हम सबको पता है. साल था 1988  

14. अग्निपथ

साल 1990 में ‘अग्निपथ’ फ़िल्म आई, जिसमें इनका क्या इनके बाप का नाम भी सबको याद हो गया था… हय्य  

15. अकेला

1991 में आई फ़िल्म ‘अकेला’ में भी बिग बी का नाम विजय की रखा गया था.  

16. एक रिश्ता: द बॉन्‍ड ऑफ़ लव

2001 में आई फ़िल्म एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ़ लव में भी इनके किरदार का नाम विजय था.  

17. आंखें

 2002 में आई फ़िल्म ‘आंखें’ में भी अमिताभ का नाम विजय ही था  

18. गंगा

साल 2006 में ‘गंगा’ नाम एक फ़िल्म अमिताभ बच्चन ने की थी, जिसमें उन्हें एक बार फिर मौक़ा मिला ठाकुर विजय सिंह का किरदार निभाने का  

19. निशब्द

साल 2007 में आई फ़िल्न ‘निशब्द’, जिसके बारे में काफ़ी चर्चा भी हुई थी, उसमें भी अमिताभ के किरदार का नाम विजय ही था  

20. रण

साल 2010 में ‘रण’ में भी विजय के किरदार में बिग बी को देखा गया