90 के दशक में बड़े हुए हर शख़्स को कभी न कभी रवीना टंडन पर क्रश ज़रूर रहा होगा. अंदाज़ अपना अपन देख कर आप भी रवीना-करिश्मा पर कंफ्यूज़ भी ख़ूब हुए होंगे. रवीना टंडन सोशल मीडिया पर भी ख़ूब एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय अच्छी तरह से रखती हैं. मुद्दे की बात के साथ साथ साथ रवीना मीम्स भी शेयर करती हैं. 

रवीना टंडन का घर बांद्रा में है. उनके घर का नाम ‘नीलया’ है जिसका मतलब घर होता है. ये घर ठीक समुद्र के सामने है. रवीना टंडन ने अपना घर खुद सजाया है. इस घर को बनाते समय वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है. आइये देखते हैं उनके सपनों के घर की 20 तस्वीरें:

रवीना ने अपना घर खुद सजाया है. घर में पर्याप्त मात्रा में हरियाली भी मौज़ूद है. 

दीवारों में हरे रंग की चौकोर बॉक्सेज़ हैं और फ्लोर में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. 

newstracklive

घर में आर्टिस्टिक चीज़ों को भी जगह मिली है. 

newstracklive

घर में हरियाली कूट-कूट कर भरी हुई है.

pinterest

घर के बाहर का हिस्सा. 

newstracklive

कोरोना के चलते रवीना को हर से ही एक Ad शूट करना पड़ा था.

अपने डॉगी के साथ अपने घर में खेलतीं रवीना.

 घर को इस तरह बनाया गया है कि हर हिस्से में धूप पहुंचे.

desimartini

बाहर से कुछ ऐसा दिखता है रवीना का आलिशान घर.

desimartini

ये घर का कम्फ़र्टेबल कोना.

कोरोना गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए सुन्दर से घर में हुई शूटिंग.

घर में ही लगती है दोस्तों की महफ़िल.

सजावट के लिए घर में ख़ूब सारी तस्वीरें भी हैं.

शीशा, को सेल्फ़ी लेने केकाम आता है.

गणेश जी की मूर्ती.

घर में चिड़ियों का चहचहाना लगा रहता है.

घर में ही जन्माष्टमी.

पर्दों और दीवारों के कलर-कॉम्बिनेशन का ध्यान रखा गया है.

अपने घर की सफाई करतीं रवीना.