आज कल के गानों (Bollywood songs) में गाना जैसा कुछ नहीं रह गया है. न अच्छे बोल और न अच्छे सुर. ऊपर से अब तो हर दूसरा नया गाना पुराना ही होता है, जिसकी ऐसी रेड़ मारी जाती है कि न इंसान पुराना सुन पाता है और न ही नया. हमें अच्छे हिंदी गानों को भी Endangered यानी विलुप्त होने वाली श्रेणी में डाल देना चाहिए. मतलब इंसान अपने पास्ट से निकलने की कोशिश करने लगता है, मगर ये एक ऐसा ख़ास पास्ट है जिससे कोई नहीं निकलना चाहता है क्योंकि गानों का जो भविष्य है वो बिलकुल हमारी तरह हो गया है, न देखा जा रहा है न झेला जा रहा है. इतना Rant करने के बाद मैं 2000’s के सॉन्ग्स सुनती हूं, आप भी सुना करिये.

1. दस बहाने

2. दिल दिल नज़र

3. साथियां

4. Right here, Right now

5. चले जैसे हवाएं

6. जशन- ए- बहारा

7. ऐ ख़ुदा

8. मेरे बिना

9. वो लम्हे

https://www.youtube.com/watch?v=KtHRBvNHRyo

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी के 15 ऐसे गाने जिन्होंने हम सब को ‘आशिक़ बनाया’ 

10. अगर तुम मिल जाओ

https://www.youtube.com/watch?v=5zkXY8pEvtY

11. दिल क्या करे

12. वो लड़की है कहां

13. सोनी दे नख़रे

14. कहीं तो होगी वो

15. मौला मेरे मौला