Cinema Year of Bollywood: भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री आज दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री बन चुकी है. भारत में हर साल क़रीब 20 भाषाओं की 1500 से अधिक फ़िल्में बनती हैं. इनमें से कुछ हिट तो कुछ फ़्लॉप रहती हैं. इस दौरान अरबों रुपये का इन्वेस्टमेंट होता है. आज बॉलीवुड (Bollywood) फ़िल्में विदेशों से भी करोड़ों की कमाई करती हैं. इसीलिए पिछले कुछ सालों से भारत में ग्लोबल रीच के हिसाब से फ़िल्में बनने लगी हैं. इसका ताज़ा उदाहरण एस.एस. राजामौली की बहुचर्चित फ़िल्म RRR है. हाल ही में इस फ़िल्म के नाटू नाटू सॉन्ग ने Golden Globes अवॉर्ड अपने नाम किया था अब ये सॉन्ग ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुआ है. 

ये भी पढ़िए: 11 बॉलीवुड स्टार्स जिनके Tweets ही नहीं उनके Twitter Bio भी हैं बेहद इंटरेस्टिंग

ख़ैर अब असल मुद्दे पर आते हैं. दरअसल, साल 2023 की तरह ही साल 2013 भी हिंदी सिनेमा के लिए बेहतरीन साबित हुआ था. ये वो साल था जिसने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में दी थीं. कमर्शियल हिट फ़िल्मों के साथ साल 2013 में कई बेहतरीन कहानी वाली फ़िल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया था. इसीलिए इसे Year of Bollywood भी कहा जाता है. 

चलिए जानते हैं आख़िर साल 2013 में कौन-कौन सी बेहतरीन फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं-

1- शाहिद

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक Shahid साल 2013 में ही रिलीज़ हुई थी. 61वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में राव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था.

imdb

2- द लंच बॉक्स

इरफ़ान ख़ान स्टारर The Lunchbox फ़िल्म की बेहतरीन कहानी दर्शकों को बेहद पंसद आयी थी. ये साल 2013 की सबसे बेहतरीन और सफ़ल फ़िल्मों में से एक थी. केवल 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 100.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

nytimes

3- जॉली एलएलबी

अरशद वारसी के करियर की अब तक की सबसे अच्छी फ़िल्मों में से एक Jolly LLB भी साल 2013 कि बेहतरीन फ़िल्मों में शुमार थी. भारतीय न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करती ये फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी.

News18

4- लुटेरा

रणबीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म Lootera आज भी हर सिनेमाप्रेमी की फ़िल्मों की लिस्ट में टॉप पर होगी. इस फ़िल्म की कहानी से लेकर गाने और कलाकारों की एक्टिंग सब कुछ शानदार था.

erosnow

5- मद्रास कैफ़े

जॉन अब्राहम की ये पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फ़िल्म श्रीलंका के सिविल वॉर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की घटना पर आधारित थी. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 67 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

filmykeeday

6- स्पेशल 26

साल 1987 में मुंबई के Opera House Heist की घटना पर आधारित Special 26 की कहानी और सस्पेंस दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था. अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और जिमी शेरगिल की शानदार अदाकारी ने इस फ़िल्म को ख़ास बना दिया था.

amazon

7- काई पो चे

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की पहली फ़िल्म Kai Po Che की कहानी भी बेहतरीन थी. ये साल 2013 की टॉप 10 बेस्ट फ़िल्मों की लिस्ट में शुमार थी. चेतन भगत के नोवल The 3 Mistakes of My Life पर आधारित इस फ़िल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किये थे.

youtube

8- रांझणा

साउथ सुपरस्टार धनुष की बॉलीवुड डेब्यू Raanjhanaa भी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी. बनारस की गलियों से निकलकर दिल्ली के जेएनयू तक पहुंचने वाली कुंदन की कहानी को लोगों ने ख़ुद से काफ़ी रिलेट किया था. इस फ़िल्म के गाने और डायलॉग भी काफ़ी अच्छे थे.

zee5

9- ये जवानी है दीवानी

रनबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये रोम-कॉम मूवी साल 2013 की सबसे पॉपुलर मूवीज़ में से एक थी. ये फ़िल्म यूथ के बीच काफ़ी पॉपुलर हुई थी. ख़ासकर रनबीर-दीपिका के ब्रेक-अप के बाद आई इस फ़िल्म के गाने भी बेहतरीन थे.

imdb

10- टेबल नंबर 1

रैगिंग पर आधारित Table No. 21 फ़िल्म जिस किसी ने भी देखी वो हैरान रह गया था. परेश रावल और राजीव खंडेलवाल की इस फ़िल्म के सस्पेंस ने दर्शकों को इसे 2013 की बेस्ट फ़िल्म की श्रेणी में रखने पर मजबूर कर दिया था.

youtube

11- विश्वरूपम

कमल हासन स्टारर इस एक्शन-स्पाई फ़िल्म की बेहतरीन कहानी ने इसे साल 2013 की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया था. 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ottplay

साल 2013 की कमर्शियल फ़िल्में

अगर कमर्शियल सिनेमा की बात करें तो इसकी लिस्ट भी काफ़ी लंबी-चौड़ी है. इसमें पहले नंबर पर Dhoom 3 का नाम आता है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 589.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद Chennai Express ने 423.76 करोड़ रुपये, Krrish 3 ने 393.37 करोड़ रुपये, Yeh Jawaani Hai Deewani 304.43 करोड़ रुपये, Aashiqui 2 ने 250 करोड़ रुपये, Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela ने 220.58 करोड़ रुपये, Bhaag Milkha Bhaag ने 200 करोड़ रुपये, Race 2 ने 175.75 करोड़ रुपये, Raanjhanaa ने 160.80 करोड़ रुपये और Grand Masti ने 148.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

youtube

इसके अलावा ‘आशिकी 2’, ‘फुकरे’, ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘बी.ए. पास’, ‘शिप ऑफ़ थीसस’, ‘आर… राजकुमार’, ‘मर्डर 3’, ‘द अटैक्स ऑफ़ 26/11’, ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ और ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ जैसी फ़िल्में भी थीं.

ये भी पढ़िए: ‘पठान’ ही नहीं, सौगंध से लेकर ‘विश्वरूपम’ तक ये 12 फ़िल्में भी 25 जनवरी को हुई थीं रिलीज़