Malayalam Movies Which Entered 100 Crores Club: साउथ सिनेमा इस वक़्त अपने पीक पर है. फिर चाहें वो तमिल सिनेमा हो या फिर तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री. कम बजट में बनने वाली साउथ की फ़िल्में अपनी शानदार कहानी और दमदार एक्टिंग के बेस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. मलयालम फ़िल्में भी इस फ़ेहरिस्त में शामिल हैं. इसका सबूत 12 करोड़ रुपये की लागत से बनी मलयालम फ़िल्म ‘2018 Everyone Is A Hero’ है, जो महज़ 11 दिन में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है (2018 Becomes Fastest Malayalam Film To Enter 100 Crore Club). ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. (Highest Grossing Malayalam Movies)

ऐसे में आइए देखते हैं उन मलयामल फ़िल्मों की लिस्ट, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है.

Malayalam Movies Which Entered 100 Crores Club

1. 2018

बेहद कम बजट में बनने वाली थ्रिलर फ़िल्म ‘2018’ ने नए माइलस्टोन पार कर लिए हैं. जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी फ़िल्म ने महज़ 11 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इतनी जल्दी 100 करोड़ का हिस्सा बनने वाली ये पहली मलयालम फ़िल्म है. बता दें, ‘2018 एवरीवन इज़ ए हीरो’ (2018 Everyone Is A Hero) फ़िल्म की कहानी साल 2018 में आई केरल बाढ़ पर आधारित है. फ़िल्म में बाढ़ जैसी मुसीबत से जीतने वाली इंसानियत की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है. फ़िल्म को बनाने में महज़ 12 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.

2. लूसिफ़ेर

मोहनलाल की ‘लूसिफ़ेर’ (Lucifer) भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्म है. दिलचस्प बात ये है कि सबसे कम दिन में 100 करोड़ का क्लब का हिस्सा बनने वाली लूसिफ़ेर पहली फ़िल्म थी. इसे 100 करोड़ कमाने में 12 दिन का वक्त लगा था. जबकि फ़िल्म ‘2018’ ने 11 दिन में ये कारनामा कर के रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि, फ़िल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का रहा है. इसमें थियेटर, डिजिटल स्ट्रीमिंग और टीवी राइट्स वगैरह भी शामिल हैं. बता दें, ये फ़िल्म 30 करोड़ रुपये में बनी थी.

3. पुलिमुरुगन

Puli Murugan First Look Poster-Mohanlal

मोहनलाल की ही ‘पुलिमुरुगन’ (Pulimurugan) वो पहली मलयालम फ़िल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस पॉलिटिकल थ्रिलर फ़िल्म का लाइफ़टाइम कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा रहा है. क़रीब 25 करोड़ रुपये में ये फ़िल्म बनी थी.

4. कायमकुलम कोचुन्नी

‘कायमकुलम कोचुन्नी’ (Kayamkulam Kochunni) रॉबन हुड टाइप के कॉन्सेप्ट पर बनी फ़िल्म थी. ये मलयालम इंडस्ट्री की दूसरी ऐसी फ़िल्म थी, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. 30 करोड़ रुपये इस फ़िल्म को बनाने में लगे थे.

5. भीष्म पर्वम

ममूटी स्टारर ‘भीष्म पर्वम’ (Bheeshma Parvam) भी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली मलयालम फ़िल्म है. फ़िल्म ने क़रीब 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फ़िल्म का बजट क़रीब 15 करोड़ रुपये था.

6. कुरुप

दुलकर सलमान की कुरुप (Kurup) की कहानी एक भारतीय सेना के अधिकारी की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फ़िल्म ने भी 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. क़रीब 35 करोड़ रुपये में ये फ़िल्म बनी थी.

7. मधुरा राजा

ममूटी स्टारर ‘मधुरा राजा’ (Madhura Raja) भी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है. उसने 45 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी. फ़िल्म का बजट क़रीब 27 करोड़ रुपये था.

8. ममंगम

सुपरस्टार ममूटी की ही ‘ममंगम’ (Mamangam) भी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फ़िल्म है. ये फ़िल्म क़रीब 50 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी.

ये भी पढ़ें: जानिए ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘मिर्ज़ापुर’ से फ़ेमस हुए एक्टर विक्रांत मैसी के बारे में अनकही बातें