2021
वो साल जिससे हम सबको काफ़ी उम्मीदें हैं. 2020 को देखते हुए सब यही दुआ कर रहे हैं कि ये साल हर किसी के लिए ख़ुशियों की सौगात लाये. ख़ुशियों की इसी पहले के साथ नये साल पर कुछ सेलेब्स ने शादी करके नई शुरूआत की. वहीं कुछ सेलेब्स इस साल अपने घर पर नन्हे मेहमान आने का इंतज़ार कर रहे हैं.
आइये देखते हैं विराट और अनुष्का के बाद अब कौन-कौन से सेलेब्स नन्हे मेहमान के स्वागत को तैयार हैं!
1. करीना कपूर-सैफ़ अली ख़ान
करीना कपूर की डिलीवरी का समय नज़दीक आ चुका है. इसलिये वो अब किसी भी दिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

2. लिसा हेडन
लिसा हेडन ने हाल ही में प्रेग्नेंसी की न्यूज़ के साथ अपनी एक फ़ोटो शेयर की थी. इस साल वो तीसरे बच्चे के स्वागत को तैयार हैं.

3. अनिता हस्सनंदनी
अनिता हस्सनंदनी ने 10 फ़रवरी यानी आज ही बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

4. ज़हीर ख़ान-सागरिका घटगे
ये दोनों ही सेलेब्स लाइम-लाइट से थोड़ा दूर रहते हैं. इसलिये सागरिका की प्रेग्रेंसी की चर्चा भी कम हुई है. हांलाकि, ये दोनों भी उन लकी लोगों में से हैं, जो 2021 अपने बेबी का वेलकम करने वाले हैं.

5. मोहित मलिक-अदिति शिरवाइकर
मोहित और अदिति टीवी के जाने-माने स्टार हैं और मई महीने में अदिति की डिलीवरी हो सकती है. ये भी अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

इन स्टार्स के अलावा टीवी एक्टर नकुल मेहता और जानकी मेहता ने भी अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. जानकी ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है.
साल की शुरूआत में जिन सेलेब्स के घर नन्हा मेहमान आ चुका है या फिर जिनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, उन्हें हमारी तरफ़ से ढेर सारी बधाई.