2022 Indian Celebs Death : साल 2022 ख़त्म होने को है. ये साल ख़ुशियों के साथ ही काफ़ी दुखदायी भी रहा, क्योंकि हमारे कई चहेते सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संगीत के लेजेंड्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ समेत, ऐसी कई हस्तियां थीं, जिनके निधन ने इस साल देशवासियों को ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों को शोक में डुबो दिया.

आइए आपको कुछ फ़ेमस भारतीय हस्तियों के बारे में बताते हैं, जो इस साल हमें सदा-सदा के लिए छोड़ कर इस दुनिया से चले गए.

1. लता मंगेशकर

लता मंगेशकर जैसी आइकॉनिक सिंगर को भला कौन नहीं जानता होगा. अपने 70 साल के म्यूज़िक करियर में उन्हें ‘सुरों की रानी‘ और ‘भारतीय बुलबुल‘ जैसे नामों से बुलाया गया. उन्होंने ‘लग जा गले’, ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा‘, ‘दो पल‘ आदि समेत कई आइकॉनिक गाने गाए हैं. मल्टीपल ऑर्गन फेलियर सिंड्रोम की वजह से उनका 92 की उम्र में 6 फ़रवरी 2022 को निधन हो गया था. 

2022 Indian Celebs Death
nytimes

ये भी पढ़ें: 2022 में टीवी के वो 6 शोज़, जिन्होंने इस साल TRP चार्ट्स पर किया राज

2. पंडित बिरजू महाराज

पंडित बिरजू महाराज एक भारतीय कथक डांसर, कंपोज़र और सिंगर थे, जो लखनऊ के ‘कालका-बिंदादिन‘ घराना के सदस्य थे. 16 जनवरी 2022 को अपने 85वें जन्मदिन से एक महीने पहले, उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

currentaffairs

3. बप्पी लहरी

‘डिस्को किंग’ कहे जाने वाले बप्पी लहरी एक भारतीय सिंगर, कंपोज़र और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर थे. इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में डिस्को म्यूज़िक का परिचय कराने का क्रेडिट बप्पी को ही जाता है. उनके गाए गए गीतों में ‘ऊ ला ला‘, ‘याद आ रहा है‘ आदि गाने शामिल हैं. उनका ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के चलते 15 फ़रवरी 2022 को 69 की उम्र में निधन हो गया था.

spotify

4. KK

कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें प्यार से KK भी कहा जाता था, उन्होंने अपनी मौत से एक घंटे पहले कोलकाता में गुरुदास कॉलेज फ़ेस्टिवल में 31 मई 2022 को लाइव परफॉर्म किया था. वो शो के बाद होटल वापिस आए. अपनी परफॉरमेंस के बाद वो अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस कर रहे थे और होटल में वापसी के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनके गाए गए फ़ेमस गानों में ‘आंखो में तेरी’, ‘ज़रा सी’, ‘ख़ुदा जाने‘ आदि शामिल हैं.

livemint

5. सिद्धू मूसेवाला

पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मनसा जिले में 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. वो अपनी कार में थे, जब हमलावरों ने उन्हें ब्लॉक किया और उनकी गाड़ी पर 30 से ज़्यादा गोलियां मारी. उनके गाने सिर्फ़ पंजाब में ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके और यूएस में भी पॉपुलर थे. उनके कुछ फ़ेमस गानों में ‘गेम’, वार्निंग शॉट’, लेजेंड‘ आदि शामिल हैं. 

news18

6. अरुण बाली

भारतीय एक्टर अरुण बाली की मौत 7 अक्टूबर 2022 को हुई थी. वो कई मूवीज़ और टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं. 79 की उम्र में एक न्यूरोमस्कुलर विकार मायस्थेनिया ग्रेविस का ट्रीटमेंट कराने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. 

economictimes

7. राजू श्रीवास्तव

पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को अपनी आखिरी सांस ली थी. वो एक राजनेता भी थे, जिन्होंने साल 2014 से भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट किया. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज‘ में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उनकी सेकेंड प्लेस आई थी. इस शो में उन्हें ‘किंग ऑफ़ कॉमेडी’ का टाइटल मिला था.

rediff

ये भी पढ़ें: Bollywood Controversies in 2022: बॉयकॉट से लेकर न्यूड फ़ोटोशूट तक, ये हैं साल की 8 बड़ी कंट्रोवर्सी

8. वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का‘ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से पॉपुलर हुई थीं. 16 अक्टूबर 2022 में उनकी लाश उनके इंदौर के अपार्टमेंट में लटकी हुई मिली थी.  

jagran

9. दीपेश भान 

‘भाभीजी घर पर हैं’ एक्टर दीपेश भान का निधन 23 जुलाई 2022 को हुआ था. उन्हें अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

indianexpress

10.  सिद्धांत वीर सूर्यवंशी

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत जिम में वर्क आउट के दौरान की मौत हो गई थी. एक्टर को टीवी शोज़ जैसे ‘ककुसुम’, ‘वारिस’, और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. उनकी 11 नवंबर 2022 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. 

abplive

ये सेलेब्स हमेशा हमारे दिलों में ज़िन्दा रहेंगे.