अमेज़न प्राइम वीडियोज़ की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर 2’ गुरुवार 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही थी, लेकिन फ़ैंस की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने इसे एक दिन पहले ही 22 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर फ़ैंस ने भौकाल काट रखा है.

indianexpress

‘मिर्ज़ापुर 2’ के फ़ैंस की ख़ुशी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया बवाल मचा हुआ है. दरअसल, अधिकतर लोग 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन मेकर्स ने 22 अक्टूबर की रात को ही ‘मिर्ज़ापुर 2’ के सभी एपिसोड रिलीज़ कर दिए.

सोशल मीडिया पर ‘मिर्ज़ापुर 2’ को लेकर फ़ैंस की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी है-