कुछ सालों पहले भारतीय बाज़ार में आई क्रांतिकारी क्रीम, Olay. इस कंपनी का दावा ये था कि इस क्रीम में ‘बढ़ती उम्र को कम दिखाने के गुण हैं.’

ज़ाहिर है जो भी महिलाएं (और कुछ लड़कियां भी) अपनी उम्र को लेकर ‘अत्यंत सजग’ थी, उनके लिए ये क्रीम किसी सपने जैसी थी.

सुष्मिता सेन, काजोल, करिश्मा कपूर और जिनिलिया डीसूज़ा ने Olay Total Effects के विज्ञापन किए.

अब ये कंपनी एक नया विज्ञापन लेकर आई है, जिसमें नज़र आई हैं मीरा राजपूत.

शाहिद कपूर की पत्नी, मीरा राजपूत एक बच्ची की मां हैं और अभी गर्भवती हैं. ये सब उनका निजी फै़सला है. लेकिन 23 साल की उम्र में एंटी एजिंग क्रीम का विज्ञापन करना, ये ज़रा अजीब बात है.

मीरा राजपूत का ये पहला विज्ञापन है और शाहिद ने भी अपनी पत्नी की तारीफ़ की है, लेकिन बहुत से लोग इस बात से ख़फ़ा हैं.

वीडियो में मीरा अपने मां बनने की बाद की परेशानियों के बारे में बता रही हैं और ये कह रही हैं कि मीशा के पहले जन्मदिन से पहले उन्होंने Olay का 28 Day Challenge लिया और फ़र्क महसूस किया.

मीरा के एक्टिंग डेब्यू के बाद ही वो Trolls का शिकार हो गईं-

मीरा के डेब्यू के लिए उनको बधाई, लेकिन 22 की उम्र में एंटी-एजिंग क्रीम की ज़रूरत महसूस करना… हक़ीक़त से काफ़ी अलग बात लग रही है.

Source- HT