सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला यानि ‘India’s Vaccine Man’ को अब पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया जानती है. इन्होंने देश को इस संकट से उभारने का बेहतरीन काम किया है. मगर क्या आप जानते हैं? अदार पूनावाला की पत्नी भी कम चर्चित नहीं हैं. इनकी पत्नी नताशा पूनावाला एक जानीं-मानीं सोशलाइट, बिज़नेस वुमेन होने के साथ-साथ एक Philanthropist भी  हैं.

cafefcdn

इसके अलावा नताशा, Serum Institute of India में Executive Director के रूप में भी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाती हैं. साथ ही वो विल्लू पूनावाला फ़ाउंडेशन की भी अध्यक्षता करती हैं जो समाज के पिछड़े और कमज़ोर वर्ग को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता सेवाएं देने में उनकी मदद करती है. 

ये भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ही नहीं, ‘पूनावाला फ़ैमली’ देश की इन 6 बड़ी कंपनियों की मालिक भी है

नताशा, बिज़नेस वुमेन होने के अलावा फ़ैशनिस्टा भी हैं और उनका फ़ैशन सेंस और Bespoke Style उन्हें लोगों के बीच में ख़ास बनाती है. क्रूज़ में ट्रैवलिंग हो या, मेट गाला में हिस्सा लेना, कान्स हो या मुंबई में उनके घर में पार्टी होस्ट करना Natasha Poonawala की ड्रेसिंग स्टाइल पर सबका फ़ोकस होता है.

vogue

अल्ट्रा-ग्लैमरस और लग्ज़री लाइफ़जीनी वाली नताशा के पास 1.1 to 8.9 crore की Ferrari 458, Porsche Cayenne, Rolls Royce Phantom से Bentley Continental Flying Spur तक लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन हैं साथ ही उनके पास बहुत ही भव्य बंगले हैं. नताशा को अक्सर उनकी हॉलीडे ट्रिप पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ स्पॉट किया जाता है. नताशा का Instagram उनकी इटली के कोमो और Positano, ग्रीस में डेलोस, फ़्रांस में पैम्पेलोन बीच, एम्स्टर्डम से स्विट्जरलैंड में दावोस तक की ट्रिप की ख़ूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है.

इनमें कैटी पेरी, प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनास, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान से लेकर करण जौहर, नीता अंबानी और मनीष मल्होत्रा तक शामिल हैं. हाल ही में इन्हें और इनके पति अदार पूनावाला को करीना कपूर ख़ान की क्रिसमस पार्टी में शिरकत करते देखा गया था.

ये भी पढ़ें: करोड़ों का घर और लाखों की बाइक, ऐसी लग्ज़री लाइफ़ जीते हैं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत उर्फ़ थलाइवा

आपको बता दें, इतना ही नहीं पूनावाला परिवार देश में कुछ सबसे उल्लेखनीय आवासीय संपत्तियों का मालिक भी है जिसमें विशाल अदार अबाद पूनावाला घर और पुणे में एक स्टड फ़ार्म हाउस, मुंबई में एक शानदार विला और दक्षिण मुंबई में लिंकन हाउस शामिल हैं. दरअसल, द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंकन हाउस को 2015 में पूनावाला ने 750 करोड़ में ख़रीदा था.