3 इडियट्स वो फ़िल्म है जो हर मूवी लवर की फ़ेवरेट फ़िल्म बन चुकी है. फ़िल्म की कहानी से लेकर इसके कैरेक्टर तक सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फ़िल्म में हमारे एजुकेशन सिस्टम पर बड़ी ही ख़ूबसूरती से तंज कसा था. साथ ही दोस्ती की नई परिभाषा भी इसने सिखाई. इसने बताया है कि ज़िदगी में सक्सेस के पीछे नहीं काबिलियत के पीछे भागना चाहिए.
सौ बातों कि एक बात ये है कि राजकुमार हिरानी की ये फ़िल्म हिंदी सिनेमा का एक नगीना है. आज से 10 साल पहले इस फ़िल्म को रिलीज़ किया गया था. इस ख़ास मौक़े पर हम 3 इडियट्स से जुड़ा एक स्पेशल क्विज़ लेकर आए हैं. इसे खेलिए और हमें भी बताइए की आप इस मूवी को कितना चाहते हैं.
1. साइलेंसर के पास कौन सी कार थी?
ADVERTISEMENT
इस मूवी में किसने सुसाइड करने की कोशिश की थी?
फ़रहान को कहां के वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ने लेटर लिख कर काम करने का ऑफ़र दिया था?
ADVERTISEMENT
एरोप्लेन की इमेरजेंसी लैंडिंग किसने करवाई थी?
रेंचो राजू के पापा को किस गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाता है?
ADVERTISEMENT
पिया के पास किस कंपनी की स्कूटी थी?
वायरस कितने मिनट का पॉवर नैप लेता था?
ADVERTISEMENT
रैंचो का असली नाम क्या था?
फ़रहान को उसके पिता क्या गिफ़्ट देते हैं?
ADVERTISEMENT
पिया की घड़ी की क़ीमत कितनी थी?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़