3 Movies Made 3 Times With The Same Name: भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री काफ़ी बड़ी है. यहां एक ही नाम से कई फ़िल्में बन सकती हैं वो भी अलग-अलग भाषा में. यही नहीं बॉलीवुड में भी एक ही नाम से कई फ़िल्में बन चुकी हैं. 

ऐसा फ़िल्म की कहानी की वजह से होता है. आज हम आपको ऐसे ही एक फ़िल्म के नाम के बारे में बताएंगे. इस नाम से बॉलीवुड में एक नहीं दो नहीं पूरी तीन मूवीज़ बन चुकी हैं. मज़े की बात तो ये है कि तीनों की तीनों फ़िल्में हिट रही. 

bollywood
Inc42

इस नाम से मूवी बनाने वाले फ़िल्म मेकर्स पर पैसों की झमाझम बारिश हुई. ये अपने ज़माने की सुपरहिट मूवी साबित हुई. कहना ग़लत न होगा कि ये नाम फ़िल्म मेकर्स के लिए लकी है. इस पर तो एक धारावाहिक भी बन चुका है. 

ये भी पढ़ें: चलिए मिलवाते हैं बॉलीवुड के 5 ‘गुमनाम’ डायरेक्टर्स से, जिन्होंने 90s में बनाई थीं Hit Movies

आंखें (1968)

ankhen 1968
IMDb

आज से 58 साल पहले यानी साल 1968 में पहली बार ‘आंखे’ नाम से फ़िल्म बनी थी. ये एक जासूसी थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. फ़िल्म में धर्मेंद्र ने लीड रोल निभाया था. इसमें धर्मेंद्र के अलावा माला सिन्हा, महमूद, ललिता पवार, जीवन और मदन पुरी जैसे कलाकार थे. ये फ़िल्म 1968 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 6.40 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार

आंखें (1993)

aankhen 1993
IMDb

1993 में सुपरस्टार गोविंदा की भी इसी नाम से फ़िल्म आई थी. ये एक एक्शन कॉमेडी मूवी थी जिसमें गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी लीड रोल में थे और दोनों ही डबल रोल में दिखे थे. इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म का बजट 1.96 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

आंखें (2001) 

aankhen tv serial
NETTV4U

DD नेशनल पर आता था ये धारावाहिक. कर्नल ध्यानचंद, कार्लोस, कंगारू इसके कुछ महत्वपूर्ण किरदार थे. देश की रक्षा और उसके लिए मर मिटने वाले सीक्रेट एजेंट्स की स्टोरी वाले इस सीरियल को काफ़ी पसंद किया गया. रामानंद सागर ने इसे बनाया था. 

आंखें (2002)

aankhen movie 2002
Prime Video

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी आंखें नाम की मूवी में काम कर चुके हैं. ये भी हिट हुई थी. इसमें अमिताभ के अलावा अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, आदित्य पंचोली और सुष्मिता सेन जैसे अभिनेता थे. फ़िल्म दमदार थी और विलेन के रोल में अमिताभ को दर्शकों ने ख़ूब सराहा था. इसका बजट 17 करोड़ रुपये था और इसकी कुल कमाई 62.95 करोड़ रुपये थी. 

ये आंखें मतलब फ़िल्में और धारावाहिक आपने देखे हैं?