ग्रीक गॉड ऑफ़ बॉलीवुड, ऋतिक रोशन इंडस्ट्री का वो नाम जो एक्टिंग, डांसिंग, लुक्स, फ़िटनेस सब चीज़ में माहिर हैं. एक कम्पलीट पैकेज हैं. आज वह इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेताओं की श्रेणी में आते हैं. 

अब ज़ाहिर सी बात है ऋतिक की लाइफ़स्टाइल काफ़ी आलीशान होगी ही. आइए आपको दिखाते हैं ऋतिक के जुहू वाले घर में रखी कुछ ख़ास चीज़ें जो उन्हें औरों से अलग बनाती है. 

1. चॉकलेट वेंडिंग मशीन 

youtube/screenshot

जिस तरह ऋतिक अपनी फ़िटनेस का ध्यान रखते हैं ऐसे में उनके घर एक चॉकलेट वेंडिंग मशीन होना थोड़ा अजीब है. मगर वो दो बच्चों के पिता भी हैं और ये वेंडिंग मशीन उनके लिए ही है. इसमें कई बेहतरीन चॉकलेट्स रखी हैं. आपको बता दें एक  वेंडिंग मशीन की क़ीमत 2 लाख से शुरू होती है.  

2.  रूम जो एक होम थिएटर और जिम सब की तरह काम करता है  

ऋतिक का घर इसलिए भी ख़ास है कि उन्होंने उसको मल्टीपरपज़ रूप से बनवा रखा है. उनका बड़ा सा लिविंग एरिया एक थिएटर और जिम दोनों रूपों में काम करता है. जिसके लिए उन्होंने इसे ख़ास तरीक़े से डिज़ाइन करवाया है. बेशक़ इसकी क़ीमत उन्हें करोड़ों में पड़ी होगी. 

3. अंग्रेज़ी फ़ोन बूथ  

gqindia

घर में एक और चीज़ जो आपका ध्यान खिचती है वो है एक अंग्रेज़ी फ़ोन बूथ. हालांकि, इसमें उन्होंने किताबें और कई अन्य सामान रख रखे हुए हैं. मगर ये घर को बेहद ख़ूबसूरत बनाती हैं. इस तरह के इंग्लिश फ़ोन बूथ की क़ीमत 30,000 से 50,000 रुपये की होती है.  

4. टेलीस्कोप  

youtube/screenshot

ऋतिक ने अपने घर की बालकनी में एक चौथा से टेलीस्कोप भी रखा हुआ है. वो अपने घर को समुद्री थीम जैसा कुछ देना चाहते थे. जिस वजह से ये उनके पास है.