2001 में आए ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल की प्रेरणा की चूड़ी या सलवार सूट हो या कोमोलिका की बिंदी और मेकअप या फिर ‘कहीं किसी रोज़’ की रमोला सिकंद की बिंदियां, सभी ने महिलाओं का दिल जीता था. मार्केट में महिलाएं बस यही चीज़ें ढूंढा करती थीं. मगर कुछ सीरियल ऐसे भी बने जिनकी साड़ियां हो या ज्वैलरी महिलाओं को कुछ नहीं भाया.
इस वजह से इन सीरियल्स की अभिनेत्रियों की साड़ियां सबसे ख़राब साड़ी की लिस्ट में शुमार हो गई.
1. अंगुरी भाभी, भाभी जी घर पर हैं
अंगूरी भाभी की चटक रंग की साड़ियां सिर्फ़ टीवी में ही अच्छी लगीं. उसको असल ज़िंदगी में पहनने की हिम्मत महिलाएं नहीं जुटा पाईं.
2. कोकिलाबेन, साथ निभाना साथिया
कोकिलाबेन की बैंगनी-हरे और सुनहरे बॉर्डर वाली ये चमकदार गुलाबी साड़ी जो इंद्रधनुष से कम नहीं लग रही है. इसे पसंद करने की कोई वजह मिले तो बताइएगा. सीरियल में इनकी बाकी साड़ियां भी कुछ खास नहीं दिखी.
3. इच्छा, उतरन
टीना दत्ता यानि इच्छा ने पूरे शो में प्रिंट, बॉर्डर और कढ़ाई वाली साड़ी पहनी, जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं लगी.
4. प्रज्ञा, कुमकुम भाग्य
दो रंग या दो शेड की साड़ी में प्रज्ञा महिलाओं का दिल जीतने में नाक़ामयाब रहीं. इनकी साड़ी बहुत ही पुराने ज़माने की थी.
5. गोपी बहू, साथ निभाना साथिया
कोकिलाबेन की तरह उनकी गोपी बहू की साड़ियां भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. गोपी की कढ़ाई वाली साड़ी और उसपर फ़ुल स्लीव्स ब्लाउज़ ने लोगों का दिल जीता तो नहीं छलनी ज़रूर कर दिया.