भारत में इन दिनों ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म को लेकर घमासान मचा हुआ है. नेपाल में तो फ़िल्म को बैन तक कर दिया गया था. भारत में फ़िल्म के डायलॉग्स और कलाकारों की वेशभूषा को लेकर कड़ा ऐतराज जताया जा रहा है. रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत में काम कर चुके कलाकार भी ‘आदिपुरुष’ की कड़ी निंदा कर चुके हैं. रामायण पर अब तक अनगिनत फ़िल्म और धारावाहिक बन चुके हैं. आदिपुरुष इन सब में सबसे ख़राब मानी जा रही है. लेकिन आज हम आपको ‘रामायण’ पर बने आज तक के 5 बेस्ट धारावाहिकों और फ़िल्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: आदिपुरुष में राम, सीता और रावण के किरदारों ने लगाई लंका, तो इन 6 कलाकारों की एक्टिंग ने जीता दिल

koimoi

चलिए जानते हैं रामायण पर अब तक कौन-कौन सी बेस्ट फ़िल्म्स और धारावाहिक बन चुके हैं

1- Lanka Dahan (1917)

दादा साहब फाल्के द्वारा निर्देशित ये मूक फ़िल्म ‘रामायण’ के सबसे पुराने रूपांतरणों में से एक है. इस फ़िल्म में अन्ना सालुंके ने राम और सीता दोनों की भूमिका निभाई थी. दरअसल, उस दौर में महिलाओं को कमर्शियल परफ़ॉर्मिंग आर्ट में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था. लंका दहन को एक यादगार ‘पीस ऑफ़ वर्क’ माना जाता है. अन्ना सालुंके को भारतीय सिनेमा में पहली दोहरी भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है.

wikipedia

2- Bharat Milap (1942)

विजय भट्ट द्वारा निर्देशित मराठी/हिंदी भाषा की फ़िल्म भरत मिलाप और इसके सीक्वल राम राज्य को ‘रामायण’ के अब तक के सर्वश्रेष्ठ रूपांतरणों में से एक माना जाता है. इस बेहतरीन फ़िल्म में अभिनेता प्रेम अदीब अठावले ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. सन 1940 के दशक में रामायण से जुड़े कई नाट्य रूपांतरण हो रहे थे. लेकिन, विजय भट्ट की फ़िल्म इन सब में सर्वश्रेष्ठ थी.

youtube

3- Ramayan (1987)

रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने दूरदर्शन की किस्मत बदलकर रख दी थी. ये आज भी टीवी के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. इसकी सफलता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तब इसे भारत समेत दुनिया के 55 देशों में प्रसारण किया जाता था. रविवार को प्रसारित होने वाले इस शो को देखने की वजह से सड़कें सुनसान हो जाती थीं. इसमें भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, सीता की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया, लक्षमण बने सुनील लहरी और हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह रातों-रात सुपरस्टार बन गये थे.

imdb

4- Ramayana: The Legend of Prince Rama (1992)

साल 1992 में बनीं इस एनिमेटेड ‘रामायण’ का निर्माण और निर्देशन यूगो साको (Yugo Sako) ने किया था. इस ‘रामायण’ की ख़ास बात ये थी कि इसे भारत और जापान के कलाकारों ने मिलकर बनाई थी. निर्देशक यूगो साको ने इससे पहले ‘द रामायण रेलिक्स’ नाम की डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी, लेकिन इसे बाबरी मस्जिद दंगों की वजह से भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. लेकिन ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ़ प्रिंस राम’ अब तक के ‘रामायण’ के सर्वश्रेष्ठ रूपांतरणों में से एक है.

Zeenews

5- Luv Kush (1997)

देव्यांक आर्ट्स बैनर के तहत दिलीप कनिकरिया द्वारा निर्मित और वी. मधुसूदन राव द्वारा निर्देशित ‘लव कुश’ फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इसमें राम और सीता के पुत्रों लव और कुश की कहानी दिखाई गई थी. फ़िल्म में जितेंद्र, जया प्रदा, अरुण गोविल, दारा सिंह और प्राण ने मुख़्य भूमिकाएं निभाई थीं. ये ‘रामायण’ के बाद की कहानी बताने के मामले में सबसे प्रभावशाली फ़िल्म मानी जाती है.

hindustantimes

ये भी पढ़िए: भ्राताश्री! किस युग के हैं ये डायलॉग? आदिपुरुष के इन 8 Cringe डायलॉग्स ने बना दिया ‘रामायण’ का मज़ाक