5 Expensive Things Kartik Aaryan Owns: नेशनल क्रश बन चुके कार्तिक आर्यन साल 2011 में फ़िल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फ़िल्म के 5 मिनट के Monologue ने लड़कों के दर्द को ऐसा बयां किया कि लड़के क्या लड़कियों के दिल में भी कार्तिक आर्यन बस गए.

11 साल से कार्तिक आर्यन दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. इस साल आई ‘भूल भुलैया 2’ ने कार्तिक आर्यन के पैरों को इंडस्ट्री में जमा दिया है. सफलता के साथ-साथ कार्तिक का बैंक बैलेंस भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. 11 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने ऐसी बहुत सी चीज़ें ले ली हैं, जो काफ़ी महंगी हैं. कार्तिक की हाल ही में Disney+Hotstar पर Freddy रिलीज़ हुई है.

https://www.instagram.com/p/CltisC-vQUC/?hl=en

चलिए जानते हैं वो 5 महंगी चीज़ें कौन-सी (5 Expensive Things Kartik Aaryan Owns) हैं, जिसके कार्तिक मालिक हैं.

5 Expensive Things Kartik Aaryan Owns

ये भी पढ़ें: McLaren ऐसी कार है, जो बॉलीवुड में सिर्फ़ कार्तिक आर्यन और इंडिया में इन 3 लोगों के पास है

1. McLaren GT

TOI के अनुसार, भूल भुलैया 2 के 200 करोड़ के क्लब शामिल होने के बाद इसके निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक को 3.72 करोड़ रुपये की एक शानदार McLaren GT गिफ़्ट दी थी.

https://www.instagram.com/p/CfLxSgOtnz-/?hl=en

2. Lamborghini Urus Capsule

साल 2021 में कार्तिक आर्यन ने लगभग 3.45 करोड़ रुपये की Lamborghini Urus Capsule ख़रीदी है.

https://www.instagram.com/p/CXDkXhxNGr6/?hl=en

3. Mini Cooper S Convertible

कार्तिक आर्यन ने लगभग 45 लाख रुपये की Mini Cooper S Convertible अपनी मां को गिफ़्ट दी थी.

https://www.instagram.com/p/Cc458IRtpaQ/?hl=en

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर कार्तिक आर्यन तक, वो 10 सेलेब्स जिनका ख़ुद का है YouTube चैनल

4. BMW 5 Series 520D

कार्तिक आर्यन ने 2017 में 85 लाख रुपये की लग्ज़री कार BMW 5 Series 520D है.

https://www.instagram.com/p/B8vG9PFJxj1/?hl=en

5. मुंबई में लग्ज़री घर (A luxurious Home In Mumbai)

timesproperty के अनुसार, 2019 में मुंबई के वर्सोवा में 5th फ़्लोर पर घर लिया है. इनके घर का कार्पेट एरिया लगभग 459 वर्ग फ़ुट है और पूरा एरिया 551 वर्ग फ़ुट है. अपार्टमेंट के लिए कार्तिक ने 1.60 करोड़ रुपये खर्च किए साथ ही housing.com के अनुसार, 9.60 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी भरी थी. कार्तिक आर्यन अपने शुरुआती दिनों में वर्सोवा एरिया में किराए पर रहते थे.

https://www.instagram.com/p/ClmDioRvFsk/?hl=en
https://www.instagram.com/p/ClPEaNeN8nK/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CkNNT0FPIMc/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CkBRhr3NYk6/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CjcXWwnqw_Q/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CiCDcTopOzw/?hl=en

आपको बता दें, कार्तिक की आने वाली फ़िल्मों में ‘शहज़ादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ है. इन्होंने हाल ही में, Pinkvilla Style Icons Awards जीता है.