सफ़लता के रास्ते में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इनमें से ही एक है रिजेक्शन.

हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी कई बड़े-बड़े स्टार्स को रिजेक्शन झेलना पड़ा. कुछ दिनों पहले फ़िल्मी फ़ैन्स को ज़बरदस्त झटका तब लगा जब ए.आर.रहमान ने बॉलीवुड में रिजेक्शन की बात की. रहमान के बाद रेसुल पोकुट्टी ने भी इस बात का ख़ुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड में रिजेक्शन झेलना पड़ा. 

ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें कोई वाजिब कारण दिए बग़ैर रोल नहीं दिये गये, 5 स्टार्स की कहानी लेकर आये हैं- 

1. विद्या बालन 

‘परिणिता’ से ‘शकुंतला देवी’ तक विद्या ने एक से एक दिलचस्प किरदार निभाए हैं. क्रिटिक्स से लेकर आम जनता तक विद्या की तारीफ़ हर एक ने की है. एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि उन्हें भी लुक्स के लिए रिजेक्ट किया गया था, विद्या ने ये भी बताया कि उन्हें ‘बैड लक’ भी कह दिया गया था. 

2. राजकुमार राव 

View this post on Instagram

Throwback from @elleindia shoot. 📸@tarun_khiwal

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

‘शाहिद’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’ जैसी फ़िल्में करने वाले राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनके स्किन कलर और कम मसल्स के लिए रोल नहीं दिए गए थे. राव से कहा गया था, ‘एक्टिंग तो ठीक है पर हम आपको लीड रोल नहीं दे सकते, हीरो गोरे और मस्कुलर होते हैं. क्या आप फ़िल्म में छोटा सा कैरेक्टर निभाना चाहेंगे?’ राव को अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. 

3. तापसी पन्नू 

Forbes India’s Celebrity के टॉप 100 में जगह बनाने वाली तापसी ने एक से एक बेहतरीन फ़िल्में की हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, तापसी ने बताया कि उनसे ये कहा गया था,

‘मुझसे कहा गया था कि मैं उतनी सुंदर और ग्लैमरस नहीं हूं, ओह हो आप काफ़ी सीरियस हैं… आप उतनी अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, आप उनकी या उनकी बेटी नहीं हैं.’  

4. मनजोत सिंह 

View this post on Instagram

🌹

A post shared by Manjot️️🥤 (@oyemanjot) on

फ़ुक्रे से लेकर ड्रीम गर्ल तक मनजोत ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. मनजोत ने भी अपने स्ट्रगल और काम न मिलने वाले दौर के बारे में बताया. एक रिपोर्ट के अनुसार, मनजोत ने बताया, ‘हाल ही मे मैं एक कास्टिंग एजेंसी के पास गया था क्योंकि मैं चाहता था कि वो मेरा काम मैनेज करें. उन्होंने मेरा पोर्ट-फ़ोलियो लिया. कुछ दिन बाद उनका जवाब आया कि क्योंकि मैं एक सरदार हूं, इसलिए उन्हें मेरे लिए रोल ढूंढने में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं.’ मनजोत को इस बात से झटका लगा क्योंकि 10 साल के करियर में वे एक से एक हिट फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

5. रणवीर सिंह 

‘बैंड बाजा बारात से लेकर ‘गली बॉय’ तक, रणवीर ने एक लंबा सफ़र तय किया है. आज सबसे सफ़ल स्टार्स में से एक रणवीर को भी एक दौर में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह ने बताया, ‘पहले मुझे मेरे लुक्स की वजह से काफ़ी रिजेक्शन मिला. मुझसे कहा गया था कि मैं उतना गुड लुकिंग नहीं हूं. उनकी नज़रों में मैं उतना गोरा या उतना लंबा नहीं था.’

पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताएं.