कुछ समय पहले ही अली फ़ज़ल की हॉलीवुड फ़िल्म ‘डेथ ऑन द नील’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. फ़ैंस अभी अली फ़ज़ल की तारीफ़ें करते नहीं थक रहे थे कि ‘मिर्ज़ापुर-2’ का ट्रेलर आ गया. इसके बाद तो जैसे मानो अली फ़ज़ल की तारीफ़ों के पुल बंधने लगे. वैसे कुछ भी कहो जितनी अच्छी उनकी पर्सनैल्टी है, उतनी अच्छी उनकी एक्टिंग भी है.
ये बात साबित करने के लिये उनके ये किरदार काफ़ी हैं:
1. फ़ुकरे
‘अली फ़ज़ल’ ने इस फ़िल्म में ज़फ़र का किरदार निभाया था. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी कमाल किया और लोगों ने ज़फ़र के किरदार को भी ख़ूब सराहा.
2. बॉबी जासूस
फ़िल्म में अली फ़ज़ल और विद्या बालन मुख्य किरदार में थे. विद्या बालन ‘बॉबी’ के रोल में मंझी हुई दिखाई दीं, तो वहीं ‘अली फ़ज़ल’ उनके आशिक़ के रूप में. वैसे भी गुड्डू भईया प्रेमी की भूमिका कुछ ज़्यादा ही अच्छे से निभाते हैं.
3. सोनाली केबल
‘सोनाली केबल’ में रिया चक्रवर्ती और अली फ़ज़ल अहम भूमिका में थे. अली फ़ज़ल के किरदार का नाम रघु पवार था, जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
4. हाउस अरेस्ट
‘हाउस अरेस्ट’ में अली ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई, जो अपना घर छोड़ने से इंकार कर देता है. फ़िल्म जापानी कॉन्सेप्ट हिकिकोमोरी पर आधारित है.
5. बैंग बाजा बारात
इस फ़िल्म को आप यूट्यूब पर फ़्री में देख सकते हैं. फ़िल्म आपको पसंद आयेगी इसकी गारंटी हम देते हैं, उससे ज़्यादा महत्वपूर्ण है कि आपको अली फ़ज़ल के किरदार से प्यार हो जायेगा.
6. मिर्ज़ापुर
अली फ़ज़ल के करियर की बेहतरीन सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ को भला किसने नोटिस नहीं किया होगा. गुड्डू भईया हर किसी के फ़ेवरेट हैं.
अली फ़ज़ल जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देख कर लगता है कि वो बहुत आगे जायेंगे. कमाल की बात ये है कि ‘डेथ ऑन द नील’ अभी रिलीज़ तक नहीं हुई और अली फ़ज़ल के हाथ एक और बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया. अली फ़ज़ल Codename: Johnny Walker में लीड रोल करते दिखाई देंगे. इसके साथ 23 अक्टूबर को वो मिर्ज़ापुर 2 में तो धमाल मचाते दिखाई ही देंगे.